जसीडीह: जसीडीह स्थित रूइया धर्मशाला परिसर में सोमवार को जेपी,चंद्रशेखर, दिग्विजय विचार मंच के बैनर तले भारत सरकार के पूर्व रेल राज्य मंत्री स्व दिग्विजय सिंह की चौथी पुण्य तिथि मनायी गयी.
इस अवसर पर मंच के देवघर जिला अध्यक्ष अर्जुन प्रसाद मिश्र ने स्व सिंह के विचार व विकास की चर्चा कर कहा कि स्व सिंह मृदुभाषी, गरीबों के हितैषी व विकास के प्रति समर्पित थे. उन्होंने जसीडीह में अचार्य नरेंद्र देव बना कर इस क्षेत्र के लोगों को सुविधा मुहैया कराया.
वहीं जसीडीह-देवघर-दुमका व देवघर-सुल्तानगंज रेल लाइन, देवघर में कुमार सुरेंद्र सिंह राइफल शूटिंग, चंद्रशेखर भवन, देवघर में ब्लड बैंक आदि बनवाये. हर्षवद्धन सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि ने कहा कि स्व सिंह जनहित व क्षेत्र के विकास के लेकर हमेशा प्रयत्नशील रहे. मौके पर मुरलीधर प्रभाकर, गौर कुमार तमौली आदि ने स्व सिंह के तसवीर पर फूल-माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.