देवघर: राज्यपाल के नये सलाहकार आनंद शंकर ने देवघर सर्किट हाउस में श्रावणी मेले की तैयारी की समीक्षा की. इस दौरान सलाहकार ने देवघर डीसी, एसपी, सिविल सजर्न, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता व अन्य अधिकारियों से अब तक की तैयारियों की जानकारी ली. बैठक के बाद पत्रकारों से सलाहकार श्री शंकर ने कहा कि इस बार श्रद्धालुओं के लिए नयी व्यवस्था लागू की जा रही है. नयी व्यवस्था का पहले ग्राउंड ट्रायल करने का निर्देश दिया गया है. यह भी कहा गया है कि ग्राउंड ट्रायल कितना सक्सेस है. इसकी रिपोर्ट से उन्हें अवगत कराया जाये.
सलाहकार ने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा मिले, सुलभ जलार्पण का अवसर मिले. इसके लिए प्रशासन मुकम्मल व्यवस्था कर रहा है. जैसे टाइम स्लॉट बैंड, अरघा सिस्टम आदि. इस मामले में कई सुझाव भी आये हैं. श्रद्धालु हित में उस पर अमल होगा. व्यावहारिकता को परख कर ही नयी व्यवस्था लागू होगी. प्रशासन का प्रयास है कि नयी व्यवस्था से भक्तों को संतुष्टि मिलेगी.
संसाधन उपलब्ध करायेगी सरकार
श्रावणी मेले के सफल संचालन के लिए जो भी संसाधन चाहिए, सरकार उपलब्ध करायेगी. जिला प्रशासन जो भी रिक्वायरमेंट भेजेगा, उसे पूरा किया जायेगा. सुरक्षा की दृष्टिकोण से जितनी फोर्स की जरूरत होगी, दिया जायेगा. सिविल सजर्न डॉ अशोक कुमार से स्वास्थ्य सुविधा संबंधी जानकारी लेने के बाद सलाहकार ने श्रद्धालुओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने को कहा. उन्होंने कहा कि फंड की कमी नहीं होगी.
प्रशासनिक गतिविधि पर है नजर
यह पूछे जाने पर कि जिला प्रशासन की निर्भरता एनजीओ पर बढ़ गयी है. इस सवाल पर सलाहकार ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. हम इसे देख रहे हैं. श्रवणी मेले को लेकर देवघर पर विशेष नजर है. हर प्रगति के बारे में डीसी को डायरेक्ट जानकारी देने को कहा गया है.
आंतरिक व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश
सलाहकार ने कहा कि बाबा मंदिर की आंतरिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि बाबा मंदिर में दम घुटने से मौत की घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसकी पुख्ता व्यवस्था करें.
बैठक में ये भी थे शामिल
डीजीपी राजीव कुमार, एडीजी एसएन प्रधान, एडीजी रेजी डुंगडुंग, आइजी संताल परगना डॉ अरुण उरांव, डीआइजी ददनजी शर्मा, डीसी राहुल पुरवार, एसपी रंजीत कुमार प्रसाद, एसी राज कुमार, एसडीएम जय ज्योति सामंता, पीएचइडी कार्यपालक अभियंता तपेश्वर चौधरी, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल अवधेश कुमार, नगर निगम के नगर आयुक्त अलोइस लकड़ा, पर्यटन विभाग के इंजीनियर मधुकर सिन्हा, पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंता जेपी सिंह सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे.