चितरा: कोलियरी में कार्यरत कोयलाकर्मी सुबोधन मुमरू के को बेहतर इलाज के लिए सांकतोड़िया मुख्यालय अस्पताल से रेफर नहीं करने के आरोप में सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष नरसिंह मुमरू ने सिमलगढ़ा के पास चक्का जाम कर दिया. जाम से वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गयी. कोलियरी प्रबंधन द्वारा दुर्गापुर रेफर कराने पर जाम खत्म किया गया.
जिलाध्यक्ष नरसिंह मुमरू ने कहा कि उनके भाई को बेहतर इलाज के लिए इसीएल मुख्यालय द्वारा उचित जगह जान बूझ क र नहीं भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसीएल मुख्यालय अस्पताल में कार्यरत शिफ्ट डॉक्टर शाही व सीएमओ द्वारा रेफर करने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग की गयी. रुपये नहीं देने पर रेफर भी नहीं किया जा रहा है.
श्री मुमरू ने कहा कि भाई जीवन व मृत्यु से जूझ रहा है. जाम वापस लेने के बाद पालोजोरी थाना प्रभारी दल बल के साथ जाम स्थल पहुंच जायजा लिया.
रेफर करने की प्रक्रिया में तकनीकी अड़चनों के वजह से देर हो रही थी. सुबोधन को दुर्गापुर रेफर करा दिया.
बीके सिंह, प्रभारी महाप्रबंधक