पालोजोरी: एसपी के निर्देशानुसार सोमवार को पालोजोरी के महावीर चौक में एएसआइ सुरेजन प्रसाद के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. एएसआइ ब्रह्नामेश्वर पाठक व अमरीका राम भी अभियान में शामिल थ़े .
वाहन चेकिंग अभियान में दो पहिया वाहन चालकों के हेलमेट, ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीकरण के कागजातों की जांच की गयी़ बिना हेलमेट व कागजात वाले वाहनों को कब्जे में लिया. समाचार लिखे जाने तक विभिन्न वाहन चालकों पर लगभग दो हजार रुपये आर्थिक दंड लगाया जा चुका था.