14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्संग उत्सृजी आर्ट गैलेरी में लगा चित्रकला सह फोटोग्राफी प्रदर्शनी

फोटो संजीव के फोल्डर में -देश के कई प्रांतों के कलाकारों ने लिया हिस्सा-तीन दिनों तक चलेगी प्रदर्शनी-अंशुमान चक्रवर्ती ने किया उदघाटनसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वीं जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटोग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया […]

फोटो संजीव के फोल्डर में -देश के कई प्रांतों के कलाकारों ने लिया हिस्सा-तीन दिनों तक चलेगी प्रदर्शनी-अंशुमान चक्रवर्ती ने किया उदघाटनसंवाददाता, देवघरपरम पूज्य श्रीश्री बड़ दा के 112वीं जन्म दिवस पर सत्संग आर्टिस्ट फोरम के तत्वावधान में सत्संग नगर के कोड डिपो आर्ट गैलेरी में चित्रकला सह फोटोग्राफी उत्सृजी 2014 प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें देश के बिहार, बंगाल, ओडि़सा, असम, महाराष्ट्र, झारखंड आदि कई प्रांतों के एक दर्जन से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया. कलाकारों ने केनवास, प्लाइउड, हार्ड बोर्ड, काजिज पेपर, हैंडमेट पेपर आदि पर ऑयल कलर, वाटर कलर, पेंसिल कलर, चारकोल कलर, एक्रालिक कलर व पोस्टर कलर से अपने सपनों को उकेरा. इसे देखने के लिए आर्ट गैलेरी में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने आर्ट गैलेरी के तीन मंजिलों तक भ्रमण कर बारी-बारी से चित्रकला प्रदर्शनी व फोटो देखी. इसका उदघाटन दिन के 12:30 बजे अंशुमान चक्रवर्ती ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री चक्रवर्ती ने घूम-घूम कर प्रदर्शनी का आनंद लिया. उन्होंने कलाकारों को प्रोत्साहित भी किया. इस दौरान सत्संग की माताओं ने शंख ध्वनि एवं दीप प्रज्ज्वलित किये. प्रदर्शनी में देवघर के मारकंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरु दा, सुनील अग्रवाल, राजू वर्मा, नरेंद्र पंजियार, प्रदीप्तो दास, रंजन मंडल, अमित हालदार, महाराष्ट्र के पी कश्यप, मानस सेनापति, प्रदीप पात्र, कोलकाता के शुभेंदु मंडल, कमल दास, देवश्री वनिक, मंगल बाउरी, सुदर्शन साहु, सुखन कुंडू, अजीत साहु, निरंजन साहु, परशुराम फराक आदि कलाकारों ने हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें