चितरा: एस पी माईंस चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र के ताराबाद व ज्ञान भारती विद्यालय में आजसू पार्टी ने शनिवार की देर शाम को स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस के मौके उपस्थित आजसू के पदाधिकारियों ने संगठन मजबूत बनाने को लेकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श किया. इसके अलावे पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य तेजी से चलाने का निर्णय लिया है. कार्यक्रम में पार्टी की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच रखा गया.
उपमुख्यमंत्री के रूप सुदेश महतो द्वारा किये गये कार्यो से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया. इस अवसर पर आजसू नेता सह केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य अरुण कुमार महतो ने उपस्थित कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड को सुदेश महतो की जरूरत है.
जो पूरा प्रदेश का कायाकल्प कर सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सुदेश को सूबे का अगला सीएम के रूप में जनता देखना चाह रही है. इस अवसर पर अरुण कुमार महतो के अलावे अनिल महतो, डुगल प्रसाद राणा, शंकर मल्लिक, विनोद रजक, निरंजन महतो, अनिल महतो, गौतम महतो आदि मौजूद उपस्थित थे.