फोटो अजय में -जप्त राशि विभाग के बैंक खाता में जमा – दस्तावेज प्रस्तुत करने व पूछताछ के लिए जल्द उपस्थित होंगे व्यवसायी संवाददाता, देवघर गत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आलू व्यापारियों से 27. 43 लाख रुपये जप्त किये. पिछले दो दिनों से प्रशासन,आयकर व पुलिस पदाधिकारी पैसों की गुत्थी सुलझाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. मगर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इस बात की जानकारी होने पर सोमवार को धनबाद से आयकर विभाग के उप निदेशक(इंवेस्टीगेशन) राजीव कुमार देवघर पहुंचे. यहां कार्यालय पहुंचने के बाद वे सीधे मोहनपुर थाना चले गये. जहां थाना प्रभारी अजय कुमार ने पूछताछ के बाद जप्त राशि को रिसीव कर लिया. उपनिदेशक ने पहले जप्त राशि को विभागीय खाते में जमा करवा दिया. क्या कहते है आयकर उप निदेशक इस संबंध में उप निदेशक ने बताया कि राशि की पड़ताल की जा रही है. मगर कुछ ठोस साक्ष्य न मिलने के कारण पैसे को बैंक में जमा करा दिया गया. उसके बाद स्थानीय आयकर पदाधिकारी उसका कर निर्धारण (एसेसमेंट) करेंगे. साथ ही मामले से जुड़े व्यवसायियों को सूचना देकर साक्ष्य प्रस्तुत करने व पूछताछ के लिए बुलायेंगे. ताकि वो ससमय अपना दस्तावेज प्रस्तुत कर सकें. ऐसा न करने पर व्यापारियों से पेनाल्टी के साथ टैक्स वसूला जायेगा. सूत्रों की मानें तो इन परिस्थितयों में आयकर विभाग सीधे तौर पर कुल राशि का 30 फीसदी एडवांस टैक्स के रूप में जमा ले लेता है.
आयकर उपनिदेशक पहुंचे देवघर, राशि किया जप्त
फोटो अजय में -जप्त राशि विभाग के बैंक खाता में जमा – दस्तावेज प्रस्तुत करने व पूछताछ के लिए जल्द उपस्थित होंगे व्यवसायी संवाददाता, देवघर गत दिनों वाहन चेकिंग के दौरान मोहनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों ने आलू व्यापारियों से 27. 43 लाख रुपये जप्त किये. पिछले दो दिनों से प्रशासन,आयकर व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement