30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्ति स्थल में हर्षोल्लासपूर्वक मनी मंगसिर नवमी महोत्सव

फोटो संजीव के फोल्डर में -दादी के दरबार मेंउमड़ी भक्तों की भीड़-दिन के दो बजे से आठ बजे तक चला कार्यक्रम-मधुपुर के मनोज डालमिया टीम ने मोहा श्रोताओं का मन-भक्ति की बही गंगासंवाददाता, देवघरश्रीराणी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में बंपास टाउन शक्ति स्थल में मंगसिर नवमी महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर […]

फोटो संजीव के फोल्डर में -दादी के दरबार मेंउमड़ी भक्तों की भीड़-दिन के दो बजे से आठ बजे तक चला कार्यक्रम-मधुपुर के मनोज डालमिया टीम ने मोहा श्रोताओं का मन-भक्ति की बही गंगासंवाददाता, देवघरश्रीराणी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में बंपास टाउन शक्ति स्थल में मंगसिर नवमी महोत्सव हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर दादी से आशीर्वाद लेने के लिए दरबार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसमें बड़ी संख्या में महिला-पुरुष भक्त शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दिन के दो बजे अखंड ज्योत से हुआ. इसका शाम आठ बजे विधिवत समापन किया गया. मौके पर मंगल पाठ का आयोजन किया गया. इसमें मधुपुर के प्रसिद्ध गायक मनोज डालमिया की 12 सदस्यीय टीम ने कर्णप्रिय भजन प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद गुरु वंदना गुरु ब्रह्मा-गुरु विष्णु.., दादी जी मैं तेरी बेटी हूं.., मेरा ना कोई भाई है आकर चुंनरी ओढ़ाउं.., आदि एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया. अंजु केजरीवाल व दिनेश केजरीवाल ने अखंड ज्योत, शिवजी द्वारा दादी का भव्य श्रृंगार किया गया. दादी को कोलकाता से आये कलाकारों ने मन मोहक रूप से रंग-विरंगे फूलों से सजाया. जबकि सीमा अग्रवाल ने छप्पन भोग लगायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में सरिता अग्रवाल, प्रीति खोवाला, राज कुमार झुनझुनवाला, सुनील मोदी, प्रेम सिंघानिया, प्रीति अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, अनूप झुनझुनवाला, उर्मिला बाजला आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें