संदर्भ : जसीडीह में रेप व डबल मर्डर का, दो युवकों में एक ने सोनू सिंह को पहचाना
देवघर : जसीडीह पुलिस लाइन में दो नाबालिग छात्राओं रश्मि व रोशनी (बदला हुआ नाम) की हत्या व रेप की घटना की पुष्टि में तीन पुलिस कर्मियों का दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कर लिया गया है.
न्यायिक दंडाधिकारी अनूप तिर्की की अदालत में तीनों पुलिस कर्मियों ने अपनी मर्जी से बयान दिया है. इस मामले में पुलिस कर्मी चंदन कुमार मंडल, भूषण चंद्र महतो व मिथुन कुमार महतो ने कई तथ्यों को बैरक लौटने के क्रम में देखने की बात कही है. जसीडीह थाना कांड संख्या 124/13 में दो अप्राथमिकी आरोपितों सुधीर कुमार व सोनू कुमार को मंडल कारा भेजा गया है.
क्या है 164 के बयान में
तीनों पुलिस कर्मियों ने अपने कथन में कई तरह के तथ्यों को उजागर किया है. एक पुलिस कर्मी ने कहा है कि वह मधुपुर से अपनी ड्यूटी पूर्ण कर पुलिस लाइन स्थित बैरक की ओर लौट रहे थे. जसीडीह जंक्शन से पैदल रेलवे ट्रैक की पगडंडी से आने के क्रम में दुमका रेल मार्ग के ट्रैक पर दो लोगों को बैठे देखे थे.
जिसमें से एक को सिपाही कामाख्या सिंह का भतीजा सोनू सिंह को पहचाने. रेलवे लाइन से सटे पोखरे के समीप महुआ गाछ के पास छह सात युवकों को भी देखने की बात कही है. अन्य दो पुलिस कर्मियों ने भी इसी प्रकार की बात का खुलासा किया है. अपनी-अपनी ड्यूटी के बाद बैरक लौटने क्रम में कुछ लड़कों को देखे जो दो छात्राओं के साथ हंसी मजाक कर रहे थे.
क्या है घटना
कुछ दिन पूर्व पुलिस लाइन की दो छात्राओं का शव एक तालाब में मिला था. इन दोनों की पहचान रश्मि व रोशनी (काल्पनिक नाम) के रूप में की गयी, जो पुलिस कर्मी की ही बेटी थी.
इस संबंध में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया. बाद में अनुसंधान के क्रम में दो नाम सुधीर कुमार व सोनू कुमार का नाम शक के दायरे में आया और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.