देवघर: शुक्रवार को बगैर परिचय पत्र के डीपीइ की परीक्षा देने इग्नू स्टडी सेंटर (एएस कॉलेज) केंद्र पर पहुंचे करीब दो दर्जन परीक्षार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा.
इग्नू सेंटर प्रशासन की सख्ती का दर्जनों परीक्षार्थियों ने जम कर विरोध किया. परीक्षार्थी रोहित कुमार सिंह, विश्वभर, समरेंद्र कुमार सिंह, सविता दत्ता, सुधीर मुमरू, मो रइमुद्दीन, मो कमल अली, अंजना, युगल किशोर राय, बासुकी मंडल, अमीन अंसारी, रजाउल अंसारी, मो नइमुद्दीन अंसारी आदि ने कहा कि हमलोगों को परिचय पत्र (आइ कार्ड) नहीं दिया गया. आज परीक्षा हॉल में परिचय पत्र मांगा जा रहा है. अब परिचय पत्र नहीं है तो परीक्षा से वंचित किया गया है.
इस गलती को इग्नू के पदाधिकारी स्वीकार करने को तैयार नहीं है. परीक्षा से वंचित कर हमलोगों का भविष्य दावं पर लग गया है.