30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाई स्कूल विद्यार्थियें ने रैली निकाल शिक्षा का महत्व बताया

तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह मौलाना अबूल कलाम आजाद के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय जसीडीह के विद्यार्थियों एवं शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली निकाली. साथ ही छात्र-छत्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. रैली विद्यालय परिसर से निकल […]

तसवीर है सोहन के फोल्डर में संवाददाता,जसीडीह मौलाना अबूल कलाम आजाद के जन्म दिन के अवसर पर मंगलवार को राजकीयकृत उच्च विद्यालय जसीडीह के विद्यार्थियों एवं शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों ने शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रैली निकाली. साथ ही छात्र-छत्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. रैली विद्यालय परिसर से निकल कर हटिया रोड, जसीडीह चकाई, कजरिया कॉलोनी आदि का भ्रमण किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में श्लोगन लिखे तख्ती लेकर और नारा लगा कर लोगों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया. रैली का नेतृत्व कर रहे विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विष्णुदेव सिंह ने कहा कि मौलाना अबूल कलाम आजाद स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ देश के प्रथम शिक्षा मंत्री थे. शिक्षा के क्षेत्र में इनका सराहनीय योगदान रहा. वहीं ‘मौलाना अबूल कलाम आजाद का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान’ विषय पर छात्र-छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता करायी गयी. प्रतियोगिता में वर्ग दशम की छात्रा आशा कुमारी प्रथम, वर्ग नवम् का छात्र छोटू कुमार द्वितीय एवं वर्ग दशम की छात्रा मनीषा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की. इस अवसर पर शिक्षकों में राम नगीना पांडेय, प्रेम कुमार चौबे, विपिन कुमार मालवीय, अजय प्रसाद साह, प्रधान लिपिक राकेश कुमार, कर्मी नागेश्वर राम, अभिलाल मुर्मू सहित सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें