देवघर: राजकीयकृत विवेकानंद मध्य विद्यालय के वर्ग एक से सात तक के बच्चों के बीच पोशाक वितरित किया गया.
पोशाक के वितरण के समय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार, वार्ड पार्षद सुमन पंडित, अरूण कुमार झा, उषा रानी यादव, विभा तिवारी, शंकुतला सिन्हा, मंजु कुमारी, शशि कला देवी, अन्नाबेली किस्कू, श्वेता शर्मा, वंदना, राजेश कुमार ठाकुर उपस्थित थे. वहीं मोहनपुर प्रखंड के सिमरापोज प्राथमिक विद्यालय में पोशाक वितरण किया गया. मौके पर मनोरमा झा, रीता देवी, व अन्य लोग उपस्थित थे.
वहीं मध्य विद्यालय ठाढ़ीदुलमपुर में स्कूल में भी पोशाक वितरण किया गया. वार्ड पार्षद बबलू दास ने बच्चों को पोशाक दिया. मौके पर सदानंद तुरी, संगीता देवी, श्री कांत शाही, अनिता देवी, देवती देवी, भागो दास, अल्पना दास, गौरी घोष राय, इशिका सिन्हा, अवधेश कुमार व अन्य उपस्थित थे.