देवघर: दोहरे हत्याकांड मामले में रांची स्थित फोरेंसिक लैब में डीएनए जांच की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. गुरुवार की शाम तक डीएनए जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय आने की उम्मीद है. रिपोर्ट का इंतजार अनुसंधान में जुटे पुलिस को है.
रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा कि ब्लड ग्रुप किस इनसान का (महिला या पुरुष) है. पुलिस को अनुसंधान में गति मिलेगी. प्रशासन का उद्देश्य यह रह जाएगा कि ब्लड किसका है व किस परिस्थिति में ब्लड ग्रुप का ऑनर उक्त स्थल (डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन परिसर) तक पहुंचा है.
इसकी जांच होगी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस पदाधिकारी संदिग्धों की सूची तैयार कर उनके खून की जांच भी करेगी.