22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्त का चेन चोरी कर भाग रहा एक नाबालिग गिरफ्तार

देवघर: इन दिनों बाबा मंदिर के आसपास एवं मंदिर में चेन छिनतई करनेवाले गिरोह का आना शुरू हो गया है. हर साल श्रवणी के पूर्व इन गिरोह का जाल काम करता है. इस गिरोह में महिला से लेकर छोटे छोटे बच्चे भी कार्यरत हैं. मंगलवार दक्षिण भारत से आई महिला श्रद्धालु का पार्वती मंदिर में […]

देवघर: इन दिनों बाबा मंदिर के आसपास एवं मंदिर में चेन छिनतई करनेवाले गिरोह का आना शुरू हो गया है. हर साल श्रवणी के पूर्व इन गिरोह का जाल काम करता है. इस गिरोह में महिला से लेकर छोटे छोटे बच्चे भी कार्यरत हैं. मंगलवार दक्षिण भारत से आई महिला श्रद्धालु का पार्वती मंदिर में चार तोले का चेन छीनतई हो गया.

जानकारों की माने तो चेन का कीमत करीब एक लाख बताया गया है. इस माले को लेकर थाने में अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं बुधवार को बाबा मंदिर में पुरोहित दीपक कुंजीलवार के बेटे के गले से सोने का लॉकेट काट कर भागने के क्रम में एक नाबालिग बच्चे को लोगों ने पकड़ लिया. श्री कुंजीलवार ने आरोपित बच्चे को मंदिर थाने को सुपुर्द कर लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पूछताछ के क्रम में बच्चे ने कई नामों का खुलासा किया. निशानदेही पर कुंडा थाना क्षेत्र में छापेमारी भी की गयी.

तब तक सभी फरार हो गये थे. धराये नाबालिग ने चोरी के माल खपाने वाले संबंधित दुकानदार का भी नाम पुलिस को बता दिया है. मामले को दर्ज कर बच्चे को कोर्ट में पेश कराने के बाद बाल सुधार गृह, दुमका भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. ज्ञात हो कि सात माह पूर्व बाबा मंदिर में इसी प्रकार चोरी के आरोपित एक बच्चे को श्रद्धालुओं ने पकड़ कर थाना लाया था. सामान बरामद होने के बाद उसकी उम्र को देखते हुए चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें