फोटो सुभाष के फोल्डर मेंस्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिसजेसीबी से उठाया गया घायल हालत में युवक कोइलाज के लिये कराया गया सदर अस्पताल में भरतीघायल रिकी शंकर केसरी उर्फ ऋषिकांत रहने वाला है धोबीटोला मुहल्ले कासंवाददाता, देवघरशनिवार देर रात में करीब डेढ़ बजे तेज गति में हीरोहोंडा गलैमर बाइक से जा रहा युवक बायपास सड़क उमापति बनर्जी रोड में श्याम सुंदर शिक्षा सदन के समीप गाड़ी सहित करीब 15 फीट गहरे नाले में गिर गया. आवाज सुन कर आसपास घरों के लोग निकले. तुरंत मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही नगर थाने के एसआइ असीम कमल टोपनो गश्ती दल के साथ पहुंचे और स्थिति देख कर जेसीबी बुलाया. करीब दो बजे रात में घायल हालत में युवक को जेसीबी के सहारे नाले से निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया. तब तक मामले की सूचना पाकर पुत्र को खोज रहे धोबिया टोला मुहल्ला निवासी रविशंकर केसरी भी पत्नी के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस की मदद से घायल पुत्र रिकी शंकर केसरी उर्फ ऋषिकांत को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी है. रविवार सुबह में करीब नौ बजे नगर थाने के एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और उक्त नाले से दुर्घटनाग्रस्त गलैमर बाइक को क्रेन से निकलवाया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
देर रात में तेज गति में ग्लैमर सवार युवक गिरा गड्ढे में
फोटो सुभाष के फोल्डर मेंस्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिसजेसीबी से उठाया गया घायल हालत में युवक कोइलाज के लिये कराया गया सदर अस्पताल में भरतीघायल रिकी शंकर केसरी उर्फ ऋषिकांत रहने वाला है धोबीटोला मुहल्ले कासंवाददाता, देवघरशनिवार देर रात में करीब डेढ़ बजे तेज गति में हीरोहोंडा गलैमर बाइक से जा रहा युवक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement