फाइल फोटो लगा सकते हैं. -नगर थाना ने आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या-662/14 दर्ज किया – दूसरे पक्ष को लाइसेंस न मिलने की थी नाराजगी संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गुलीपाथर में दो गुटों के विवाद में ताजिया जलाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद बनाते हुए कांड संख्या- 662/14 अंकित किया है. पुलिस ने पहले पक्ष के मो कुदुस की लिखित शिकायत पर दूसरे पक्ष के मो वाजिद, मो कलाम, मो मुख्तार, मो शमसेर, मो नजरूल, मो कादिर व मो शौकत के खिलाफ भादवि की धारा 453, 295, 153 लगाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. इस क्रम में पुलिस ने गुलीपाथर मुहल्ले में छापेमारी भी की. बतातें चलें कि गुलीपाथर में पिछले कुछ दिनों से एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था. सोमवार की रात आरोपितों की ओर से ताजिया में आग लगा दिये जाने के बाद उक्त क्षेत्र में माहौल बिगड़ गया था. सूचना पाकर पुलिस के वरीय पदाधिकारी व नगर थाना प्रभारी एनडी राय सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत कराने का प्रयास किया. इस क्रम में अधिकारियों ने दोनों पक्षों से वार्ता कर शांति बहाल करने की अपील की. बाद में प्रत्यक्षदर्शी की पहचान पर पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान कर उनके विरूद्ध कार्रवाई का निश्चय लिया. हालांकि विवाद के पीछे दूसरे पक्ष के लोगों को ताजिया का लाइसेंस नहीं मिलना बताया जाता है. जो बाद में आक्रोश में बदल गया.
BREAKING NEWS
गुलीपाथर विवाद मामले में सात बने नामजद , अनुसंधान तेज
फाइल फोटो लगा सकते हैं. -नगर थाना ने आरोपितों के खिलाफ कांड संख्या-662/14 दर्ज किया – दूसरे पक्ष को लाइसेंस न मिलने की थी नाराजगी संवाददाता, देवघर नगर थाना क्षेत्रांतर्गत गुलीपाथर में दो गुटों के विवाद में ताजिया जलाने के मामले में पुलिस ने सात लोगों को नामजद बनाते हुए कांड संख्या- 662/14 अंकित किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement