28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुहर्रम पर निकला अखाड़ा

फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : हिरना उड़ान क्लब की लड़कियों ने दिखाया छूरा, भाला व लाठी का हैरतअंगेज प्रदर्शन -शहर के प्रमुख मार्गों में किया भ्रमण-मुसलिम धर्मावलंबियों ने किया हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन-रात्रि लगभग 11 बजे जामा मसजिद में फूल दफन के साथ किया विधिवत समापनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मुहर्रम पर ताजिया […]

फोटो सुभाष के फोल्डर में कैप्सन : हिरना उड़ान क्लब की लड़कियों ने दिखाया छूरा, भाला व लाठी का हैरतअंगेज प्रदर्शन -शहर के प्रमुख मार्गों में किया भ्रमण-मुसलिम धर्मावलंबियों ने किया हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन-रात्रि लगभग 11 बजे जामा मसजिद में फूल दफन के साथ किया विधिवत समापनसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में मुहर्रम पर ताजिया जुलूस निकाला गया. इस अवसर पर कई जगहों से अखाड़ा निकाल कर शहर के प्रमुख जगहों में भ्रमण किया. इसमें अखाड़ा के सदस्यों ने लाठी, भाला, तलवार आदि हथियारों के साथ खेल का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया. मौके पर हिरणा, गुली पाथर, पुरनदाहा, जूनबांध आदि जगहों से अखाड़ा निकाला गया. हिरणा व गुली पाथर का अखाड़ा हिरणा में ही रूक गया. जबकि पुरनदाहा व जूनबांध का अखाड़ा शहर में भ्रमण किया. पुरनदाहा की ओर से शाम पांच बजे जमीर के नेतृत्व में शानदार ताजिया के साथ अखाड़ा खेला गया. यह पुरनदाहा से कचहरी रोड वर्णवाल धर्मशाला, नगर थाना, टावर चौक, आजाद चौक होते हुए पुन: टावर होते हुए जामा मसजिद गया. वहां करबला में रात्रि लगभग 11 बजे फूल आदि दफन के साथ विधिवत समापन किया गया. इस अवसर पर शहर के मुहर्रम अखाड़ा कमेटी की ओर से अखाड़ा का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में बच्चियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान हिरना के उड़ान क्लब टीम के नाजया खातून, सोनी, सबीना, हिना, सहिना, यासेमन, चांदनी, छोटी खुशबू, चांदनी टू आदि लड़कियों ने छूरी, भाला, लाठी का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर सबों को आश्चर्यचकित कर दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी के सदर सिकंदर शेख, सचिव आजाद खान व कोषाध्यक्ष मेराज खान आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें