18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबी राय रोड के होटल से मिली बोकारो की लड़की व युवक

संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत एसबी राय रोड स्थित होटल भगवान पैलेस के कमरे से बोकारो जिलांतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार से भगा कर लायी गयी लड़की के साथ सोनू राउत को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा. साथ में सोनू का एक दोस्त भी बगल के कमरे में ठहरा था. तीनों को पुलिस ने नगर थाना […]

संवाददाता, देवघरनगर थानांतर्गत एसबी राय रोड स्थित होटल भगवान पैलेस के कमरे से बोकारो जिलांतर्गत गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार से भगा कर लायी गयी लड़की के साथ सोनू राउत को स्थानीय पुलिस ने पकड़ा. साथ में सोनू का एक दोस्त भी बगल के कमरे में ठहरा था. तीनों को पुलिस ने नगर थाना लाकर मामले की सूचना गांधीनगर थाने को भेज दी. नगर पुलिस से सूचना पाकर गांधीनगर थाने के एसआइ दीनानाथ राम के नेतृत्व में पुलिस टीम मंगलवार देर शाम में देवघर पहुंची. सोनू समेत पीडि़ता को गांधीनगर थाने की टीम अपने साथ ले गयी. गांधीनगर से पहुंचे एसआइ के अनुसार पीडि़ता को भगाने के मामले में उसके पिता ने कांड संख्या 195/14 भादवि की धारा 363, 366ए के तहत दर्ज कराया था. परिजनों का आरोप था कि उनकी लड़की को बहला-फुसला कर सोनू ने अगवा कर लिया है. इस दौरान लड़की अपने घर से नगदी 83 हजार रुपया सहित जेवरात आदि लेकर निकली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें