तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मुसलिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को मुहर्रम मनाया. साथ ही ताजिया निकाल कर युवाओं ने खेल के माध्यम से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. इस अवसर पर इस्लामियां क्लब, टावाघाट, चांद स्टार क्लब, गंगटी, हुसैनिया क्लब, टावाघाट, दिल क्लब, दिलदार नगर गंगटी, यंग स्पोर्टिंग क्लब, गंगटी, मोमीन इस्लामिया क्लब, टावाघाट, जी अंजुमन कमेटी, संथाली आदि के द्वारा अखाड़ा जुलूस व ताजिया निकाला गया. वहीं टावाघाट गांव के कब्रिस्तान के समीप हुसैनिया क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी क्लबों एवं कमेटी के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं महिला सहित पुरुष ग्रामीणों ने भाग लिया. जहां अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे ताजिया का मिलन कराया गया. वहीं क्लबों के सदस्यों एवं युवाओं ने लाठी-डंडा, भाला, तलवार, वाणा आदि के माध्यम से हैरतअंगेज कारनामा दिखा कर लोगों को आश्चर्य में डाल दिया. इस अवसर पर मुख्य रूप से टावाघाट पंचायत के मुखिया राकेश रंजन (बुलबुल) एवं पंचायत समिति सदस्य एवं वार्ड सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में हुसैनिया क्लब, टावाघाट के आजाद अंसारी, मो रशीद, मो समीर, मोअताउल आदि ने सहयोग किया. जबकि सुरक्षा व शांति-व्यवस्था के लिए जसीडीह थाने के एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय दल-बल के साथ उपस्थित थे. उधर रोहिणी व रूप सागर मुहल्ला के मुसलिम वासियों ने मुहर्रम पर ताजिया निकाला. स्टार क्लब, रूपसागर ने अखाड़ा खेल के माध्यम से खेल का प्रदर्शन किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद तेजनारायण यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
जसीडीह : मुहर्रम पर निकला ताजिया, युवाओं ने दिखाया करतब
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम संवाददाता,जसीडीह जसीडीह के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मुसलिम समुदाय के लोगों ने मंगलवार को मुहर्रम मनाया. साथ ही ताजिया निकाल कर युवाओं ने खेल के माध्यम से एक से बढ़ कर एक करतब दिखाया. इस अवसर पर इस्लामियां क्लब, टावाघाट, चांद स्टार क्लब, गंगटी, हुसैनिया क्लब, टावाघाट, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement