देवघर: आखिर पुलिस सार्जेट मेजर में क्या गुण है कि एसपी ने उन्हें ट्रैफिक का अतिरिक्त प्रभार दे दिया. यह सवाल जनता के बीच कौंध रही है. एक तरफ पुलिस लाइन में इतनी बड़ी घटना हुई कि दो छात्रओं का रेप कर हत्या की गयी.
बगल में तालाब से दोनों छात्राओं की लाश भी मिली. अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधिकारियों ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित एक जजर्र क्वार्टर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया था. क्वार्टर में गर्भ निरोधक जांच किट, कंडोम, शराब की बोतलें, ड्रग लेने के निशान आदि पाया गया था.
यह मामला राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार के सामने भी उठा था. मामले की जानकारी न सिर्फ एसपी को है बल्कि आइजी, डीआइजी सहित राज्य के दो एडीजी व डीआइजी ऑन स्पेशल डय़ूटी वायरलेस व सीआइडी एसपी को भी है. मामले में पुलिस लाइन के इंचार्ज पर कार्रवाई का मामला भी उठा था. बावजूद दंडित करने के बजाय पुलिस सार्जेट मेजर को ट्रैफिक का अतिरिक्त प्रभार देकर पुरस्कृत किया गया.