जसीडीह: पूर्व रेलवे के विजिलेंस टीम ने मंगलवार को जसडीह स्टेशन के बुकिंग काउंटर स्थिति टिकट आरक्षण कार्यालय में अचानक छापा मारी की. टीम में श्री पाठक के साथ कई पदाधिकारी ने काउंटर पर बैठे रेल कर्मी से तत्काल टिकट आरक्षण को लेकर छानबीन की. साथ ही बने आरक्षण टिकटों व केस आदि की जांच पड़ताल कर काउंटर में रखे रुपये व कंप्यूटर से निकले आरक्षण टिकटों का मिलान किया गया. इस दौरान कई रेल कर्मियों से भी काफी देर पूछ-ताछ की गयी.
टीम ने कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल कर कलम बद्ध किया. इसके बाद सीएस (कॉमर्सियल सुपरवाइजर) से भी कई बिंदुओं पर बात की. छापामारी के बाद टीम वाहन पर सवार हो रोड मार्ग से निकल गये. रेलवे विजिलेंस टीम की छापेमारी से टिकट आरक्षण व बुकिंग काउंटर पर कार्यरत कर्मियों के बीच हड़कंप मचा रहा है. सीएस ने बताया कि कहीं किसी भी प्रकार की कमी व गलती नहीं पायी गयी है.
बताया जाता है कि आरक्षण काउंटर पर कतिपय कर्मी व टिकट दलालों द्वारा टिकट की कालाबाजारी करने की शिकायत रेल प्रशासन को मिली थी. इसी शिकायत के मद्देनजर रेल प्रशासन ने विजिलेंस टीम को भेज कर छापामारी करायी.