देवघर: 22 किलोमीटर मधुपुर-लहरजोरी पथ का निर्माण पीडब्ल्यूडी के लिए चुनौती बन गया है. इस महत्वपूर्ण सड़क का एग्रीमेंट एक सितंबर 2011 को मेसर्स संतोष कुमार चौरसिया कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ हुआ.
सड़क निर्माण का कार्य अगस्त 2012 में पूरा कर लेना था, लेकिन कार्य अवधी पूर्ण होने के 10 माह बाद भी महज 30 फीसदी सड़क का कार्य पूरा हुआ है. इस लापरवाही पर विभाग ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पर कार्रवाई करते हुए 10 फीसदी एलडी फाइन लागू किया है. कंपनी का दो करोड़ रुपये पीडब्ल्यूडी ने जब्त कर लिया है.
भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं थी
चार माह पूर्व कार्यपालक अभियंता ने कंपनी को नोटिस भेजा था. नोटिस में कहा गया था कि कंपनी भूमि अधिग्रहण की बात कह कर निर्माण कार्य टाल रही है, जबकि सड़क निर्माण जिस जगह पर होना है, वहां भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं है. विभाग ने कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की भी चेतावनी दी थी. इससे पहले राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार व विभागीय सचिव राजबाला वर्मा ने भी इस सड़क के मामले में नाराजगी जतायी थी.