देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में डीआइजी ऑन स्पेशल डय़ूटी सुबोध प्रसाद मंगलवार को पूछताछ करने फिर डाबरग्राम पुलिस लाइन पहुंचे. कैंपस में रहनेवाले पुलिस कर्मियों सहित उनके परिजनों से पूछताछ की. घटना के दिन कौन कहां था. शाम को किसने खाना खाया था या किसने खाना नहीं खाया था. इसकी जांच-पड़ताल की गयी. अगर किसी ने खाना नहीं खाया था तो क्यों नहीं खाया था.
इस बिंदु पर भी बैरक में रहनेवाले पुलिस कर्मियों से पूछताछ की गयी. डीआइजी श्री प्रसाद ने पत्रकारों से कहा कि इस मामले में घटना के दिन पुलिस लाइन में मौजूद एक-एक सिपाहियों से पूछताछ करने की जरूरत है. इससे कांड में कुछ सुराग पुलिस को हाथ लग सकता है. पुलिस लाइन कैंपस में रहनेवाले एक-एक व्यक्ति से पूछताछ होगी. इससे साक्ष्य की कड़ी जुटेगी. कुछ लोगों से अनुसंधान टीम पूछताछ करने में जुटी है. उम्मीद है बहुत जल्द मामले का पटाक्षेप होगा.
दिनभर हुई सोनू के साथियों से पूछताछ
नगर व कुंडा थाने में दिन भर सोनू के साथियों से पूछताछ हुई. कुंडा थाने में एसडीपीओ अनिमेष नैथानी हिरासत में लिये आरोपित से पूछताछ कर रहे थे. वहीं नगर थाने में थाना प्रभारी केके साहू आरोपितों से पूछताछ कर रहे थे. पुलिस को पूछताछ में आरोपितों से कुछ अहम सुराग भी हाथ लगा है, किंतु पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है.