22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वा. विभाग के निदेशक पहुंचे सदर अस्पताल, किया वार्डों का निरीक्षण

देवघर : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ नीलमणी झा सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान वे सफाई से संतुष्ट नजर आये. साथ ही सभी इलाजरत रोगियों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा संबंधी समस्या को जाना व इलाज में मदद का आश्वासन दिया. इस […]

देवघर : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ नीलमणी झा सोमवार को सदर अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान वे सफाई से संतुष्ट नजर आये. साथ ही सभी इलाजरत रोगियों से मुलाकात कर उनकी चिकित्सा संबंधी समस्या को जाना व इलाज में मदद का आश्वासन दिया.

इस क्रम में निदेशक पहले आउटडोर, एसओपीडी, फीमेल ओपीडी का जायजा लिया. महिला मरीजों की बड़ी संख्या और महिला चिकित्सक की कमी के सवाल पर उन्होंने सरकार से वार्ता कर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया. उन्होंने फिलहाल कुछ दिनों तक वर्तमान व्यवस्था के तहत मरीजों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश दिया. इसके बाद वे टीबी अस्पताल भी गये. मौके पर उनके साथ सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सोबान मुर्मू, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ आरएन प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक चंद्रशेकर महतो सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें