फोटो सुभाष के फोल्डर में- एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- गश्ती दल को देख कर भाग रहा था असित- खदेड़ कर करौं थाना प्रभारी ने पकड़ा- रायफल का कागजात नहीं दिखा सका पुलिस कोसंवाददाता, देवघरकरौं थाने की पुलिस ने डोभाचंडी चौक के समीप से प्वाइंट-315 बोर की अवैध रायफल के साथ असित कुमार सिंह को धर दबोचा. इस संबंध में पुलिस हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी राकेश बंसल ने मामले की जानकारी दी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस के सामने रायफल का कोई कागजात असित द्वारा प्रस्तुत नहीं किया जा सका. तत्काल उसके खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. पुलिस छानबीन में जुटी है. असित के पास से बरामद रायफल कंट्री मेड है. एसपी ने कहा कि चौक पर असित संदिग्ध हालत में रायफल लेकर घूम रहा था. उसी दौरान गश्ती में जा रही पुलिस पर नजर पड़ी तो असित भागने लगा. खदेड़ कर गश्ती दल की पुलिस ने उसे पकड़ लिया. इस संबंध में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. एसपी ने कहा कि इस अभियान में शामिल करौं थाना प्रभारी सुदामा चौधरी समेत सुलेमान मरांडी व फेलेन हेंब्रम को एसपी ने रिवार्ड दिलाने के लिए अनुशंसा करने की बात कही.
BREAKING NEWS
अवैध रायफल के साथ करौं में एक गिरफ्तार
फोटो सुभाष के फोल्डर में- एसपी ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी- गश्ती दल को देख कर भाग रहा था असित- खदेड़ कर करौं थाना प्रभारी ने पकड़ा- रायफल का कागजात नहीं दिखा सका पुलिस कोसंवाददाता, देवघरकरौं थाने की पुलिस ने डोभाचंडी चौक के समीप से प्वाइंट-315 बोर की अवैध रायफल के साथ असित कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement