19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो से गंठबंधन तोड़ने का निर्णय सही पर टाइमिंग गलत : केएन झा

देवघर: कांग्रेस-झामुमो का गंठबंधन टूट गया है. गंठबंधन तोड़ने का निर्णय सही है लेकिन टाइमिंग गलत है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि राजनीति में सही निर्णय सही समय पर लिया जाता है तो पार्टी पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. श्री झा ने कहा कि […]

देवघर: कांग्रेस-झामुमो का गंठबंधन टूट गया है. गंठबंधन तोड़ने का निर्णय सही है लेकिन टाइमिंग गलत है. उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष कृष्णानंद झा ने प्रेस कांफ्रेंस में कही.

उन्होंने कहा कि राजनीति में सही निर्णय सही समय पर लिया जाता है तो पार्टी पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. श्री झा ने कहा कि बहुत पहले से ही कांग्रेस को स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ना चाहिए. अब नामांकन शुरू हो गया है तो ऐन वक्त में यह कदम उठाना सही निर्णय नहीं है. दो दिन पहले तक प्रभारी महासचिव का बयान आता रहा कि कांग्रेस झामुमो के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. यदि गंठबंधन के साथ चुनाव लड़ा जाता तो एंटी भाजपा वोटों का पोलराइजेशन होता और पार्टी को फायदा होता. अब जो समीकरण बन रहा है, इससे वोटों का बिखराव होगा और इसका फायदा भाजपा को मिलेगा.

स्वार्थी तत्वों ने पार्टी हित नहीं देखा : श्री झा ने कहा कि पार्टी में ऐसे स्वार्थी तत्व हैं जो व्यक्तिगत स्वार्थ साधने के लिए पार्टी के इंटरेस्ट को नजरंदाज किया. किसी को बेटे के लिए टिकट चाहिए, किसी को बेटी के लिए. पार्टी आलाकमान को ऐसी चीजों पर ध्यान देना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें