– निकास द्वार से लेकर स्टील ब्रिज तक लगता रहा जाम- कतार व्यवस्था भी फेल- अष्टमी पर बिहार के सिंचाई मंत्री ने भी पूजा प्रतिनिधि, देवघरकार्तिक मास गोपाअष्टमी पर मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन मंदिर प्रबंधन का सुलभ जलार्पण करने का दावा पूरी तरह फेल साबित हुआ. मंदिर के निकास द्वार से लगतार प्रवेश जारी रहने की वजह से बाबा मंदिर के गर्भ गृह से लेकर स्टील ब्रिज तक भक्त घंटो जाम में फंसते रहे. वहीं संस्कार मंडप से कतार के माध्यम से ब्रिज में प्रवेश कराने की व्यवस्था भी नहीं दिखी. सैंकड़ों की संख्या में बच्चे, महिलाएं व वृद्ध भक्तों को जलार्पण से वंचित रहना पड़ा. मंदिर का पट बंद होने तक करीब 40 हजार भक्तों ने कामना लिंग पर जलार्पण कर मंगलकामना की. इस शुभ तिथि पर बिहार के सिंचाई मंत्री विजय चौधरी बाबा मंदिर पहुंच कर कमानालिंंग पर जलार्पण किये व शाम में मंदिर परिसर में कीर्तन के आयोजन में शामिल होकर करीब दो घंटे तक कीर्तन किया.शिवगंगा पर घंटों लगा रहा जामगोपाष्टमी पर एकाएक भीड़ होने की वजह से शिवगंगा से लेकर भूरभूरा मोड़ तक यात्रियों की गाडि़यों का जमावड़ा लगा रहा. इससे हर आधे घंटे तक जाम लगता रहा. लोग घंटों जाम में फंसे रहे इस इलाके में यातायात व्यवस्था दिन भर पूरी तरह से फेल दिखाई पड़ा. जाम की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा.
BREAKING NEWS
गोपा अश्टमी पर मंदिर में उमड़ी भीड़, व्यवस्था फेल
– निकास द्वार से लेकर स्टील ब्रिज तक लगता रहा जाम- कतार व्यवस्था भी फेल- अष्टमी पर बिहार के सिंचाई मंत्री ने भी पूजा प्रतिनिधि, देवघरकार्तिक मास गोपाअष्टमी पर मंदिर में जलार्पण करने वाले भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. लेकिन मंदिर प्रबंधन का सुलभ जलार्पण करने का दावा पूरी तरह फेल साबित हुआ. मंदिर के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement