फोटो संजीव के फोल्डर में – छठ घाटों में उमड़े छठ व्रती व श्रद्धालु -भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ शहर- रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहे थे छठ घाट- लोगों ने बच्चों का कराया मुंडन संस्कारसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में लोक आस्था का महापर्व छठ परंपरागत तरीके से मनाया गया. छठव्रतियों व भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर मंगलकामना की. शहर के शिवगंगा, माथाबांध, छत्तीसी, डढ़वा नदी, रामपुर, बैद्यनाथपुर, जलसार सहित अन्य छोटे-बड़े तालाबों में दो दिनों तक भक्तों की भीड़ उमड़. अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में बैंड-बाजे के साथ छठ व्रती छठ घाट पहुंचे. शहर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. विभिन्न छठ पूजा समिति के सदस्यों के अलावा स्थानीय लोग भी जात-पात, ऊंच-नीच, अमीर-गरीब का भेद-भाव छोड़ कर छठव्रतियों के स्वागत में सड़क पर निकल आये. हाथों में झाड़ू लेकर सड़कों की सफाई की. कालीराखा मुख्य मार्ग में तो लोगों ने पूरे सड़क में जगह-जगह पर दीप जलाये थे. छठ पूजा समिति की ओर से छठ घाटों पर सेवा शिविर लगायी गयी थी. सभी जगहों में पूजा-सामग्री नि:शुल्क बांटी गयी. निगम की ओर से भी शहर के मुख्य मार्ग व छठ घाटों की साफ-सफाई, चूना का छिड़काव व पानी टेंकर की व्यवस्था की गयी थी. छठव्रतियों ने बुधवार को अस्ताचलगामी व गुरुवार को उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर मंगलकामना की. छठव्रतियों के अंतिम अर्घ्य देते ही पैर छूने के लिए लोगों का तांता लग गया. भक्तों ने पैर छूकर आशीर्वाद लिये. गुरुवार देर शाम तक छठव्रतियों के घरों में भी भीड़ लगी रही. लोगों ने छठ माता का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने. शहर के गली-गली में भक्ति गीत गुंजते रहे. इससे पूरा शहर भक्तिमय बना रहा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने अपने बच्चों का मुंडन संस्कार कर्म कराया.
BREAKING NEWS
आस्था. देवनगरी में परंपरागत तरीके से मना छठ, मांगी मन्नत
फोटो संजीव के फोल्डर में – छठ घाटों में उमड़े छठ व्रती व श्रद्धालु -भक्ति गीतों से गुंजायमान हुआ शहर- रंग-बिरंगे लाइटों से जगमगा रहे थे छठ घाट- लोगों ने बच्चों का कराया मुंडन संस्कारसंवाददाता, देवघरधार्मिक नगरी देवघर में लोक आस्था का महापर्व छठ परंपरागत तरीके से मनाया गया. छठव्रतियों व भक्तों ने भगवान सूर्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement