27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदन पहाड़ लेक में छठव्रतियों की लगी भीड़

-अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्यविधि संवाददाता, देवघरआस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. नंदन पहाड़ लेक में सैकड़ों छठव्रतियों ने बुधवार को अस्ताचलगामी तथा गुरुवार को उदीयमान सूर्य की पूजा की तथा अर्घ्य दिया. छठ माता के गीतों से पूरा नंदन पहाड़ गूंज रहा था. इस लेक में भगवान भास्कर की प्रतिमा […]

-अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्यविधि संवाददाता, देवघरआस्था का महापर्व छठ धूमधाम से मनाया गया. नंदन पहाड़ लेक में सैकड़ों छठव्रतियों ने बुधवार को अस्ताचलगामी तथा गुरुवार को उदीयमान सूर्य की पूजा की तथा अर्घ्य दिया. छठ माता के गीतों से पूरा नंदन पहाड़ गूंज रहा था. इस लेक में भगवान भास्कर की प्रतिमा लगायी गयी थी और आकर्षक रोशनी की व्यवस्था छठ पूजा समिति की ओर से की गयी थी. सिविल लाइंस, कालीबाड़ी, शिव नगर, श्रीकांत रोड, दुर्गाबाड़ी आदि मुहल्लों से लोग यहां पहुंचे. छठ व्रतियों ने बारी-बारी से पूजा अर्चना कर मन्नतें मांगे. कई महिलाएं समूह में छठ गीत गा रही थीं.————-ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पर्व संपन्नदेवघर. देवीपुर प्रखंड के कई गांवों में छठ महापर्व संपन्न हुआ. छठ व्रत करने वालों ने कहीं नदी में घाट बना कर अर्घ्य दिया तो कहीं पर पोखर में ही अर्घ्य दिया. प्रखंड के तिलजोरी, रामूडीह, बलथर, बरियारपुर,राजासार, बिरनियां, बंदरबासा, कपसिया आदि गांवों में छठ पूजा के अवसर पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. गाजे-बाजे के साथ कई लोगों ने दंड दिया.——————-बसमता में छठ पूजा, मेले का नजारादेवघर. छठ पूजा समिति डढ़वा नदी व देवान बाबा घाट बसमता कोरियासा में छठ पूजा आस्था के साथ मना. सैकड़ों छठ व्रतियों ने भगवान सूर्य की आराधना की व ढलते व उगते सूर्य को अर्घ्य दिया तथा लोगों के बीच प्रसाद बांटे. छठ घाट पर नि:शुल्क फल, दूध, अगरबत्ती, घी, धुमन आदि व्रतियों को उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर समिति के सदस्यों में अजय, गौतम, लालू, प्रकाश, लक्ष्मण,उत्तम,बबन, श्रीकांत, अमित, अविनाश आदि ने भक्तों की सेवा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें