जसीडीह: जसीडीह चकाई मुख्य मार्ग स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर सोमवार को मोटरसाइकिल सवार को वि शेवर्ले (स्पार्क) ने टक्कर मार दी. सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार उमेश सिंह(62 वर्ष) व हरेंद्र प्रसाद सिंह(30 वर्ष) पिता एवं पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना पाकर जसीडीह थाने के एसआइ रण विजय सिंह दल-बल घटना स्थल पहुंचे व शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया.
कैसे घटी घटना
थाना प्रभारी रामबाबू मंडल ने बताया कि औरंगाबाद जिला (बिहार) के माली थानांतर्गत शोरी गांव निवासी उमेश कुमार सिंह व उनके बेटे हरेंद्र प्रसाद सिंह यामाहा मोटरसाइकिल (जेएच 15 इ /5435) से सोमवार की सुबह अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से तेजी से आ रही शेवल्रे स्पार्क ने रेलवे ओवर ब्रिज पर टक्कर मार दी.
टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गया. टक्कर के बाद भाग रही कार को चांदपुर के पास से बरामद कर लिया गया है. कार दरभंगा जिला (बिहार) के बहेरी निवासी डॉ ए कुमार की है. पिता व पुत्र जसीडीह के गोवर्धन कॉलोनी में सहदेव राय के मकान में सपरिवार रहते थे. पिता उमेश सिंह हैदराबाद फैक्टरी, जसीडीह में काम करते थे.