देवघर: देवघर कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है. समस्याओं से तंग आकर कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को हंगामा करते हुए कुछ देर के लिए कामकाज ठप करा दिया.
नेतृत्व कर रहे विनोद राय सहित छात्र राकेश झा, पिंटू सिंह, आनंद सिंह, सोनू, नीरज सिंह, रितेश दुबे, अमर आनंद, विष्णुकांत वर्मा आदि ने बताया कि कॉलेज का वर्ग कक्ष भवन जजर्र हो चुका है, जबकि निर्माणाधीन भवन वर्षो से अधूरा पड़ा है.
कॉलेज में पीने का पानी व बिजली तक उपलब्ध नहीं है. दूर-दराज से आनेवाले छात्रों के लिए शौचालय की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. टीसी व सीएलसी जारी करने में कॉलेज पांच से सात दिनों का वक्त लगाता है. कॉलेज में व्याप्त अराजक स्थिति से छात्रों को हमेशा मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. हंगामे के बाद छात्रों ने कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.