देवघर: वार्ड नंबर 26 स्थित रामपुर ठाकुर तालाब के सरकारी जोरिया पर नगर निगम द्वारा सड़क का टेंडर निकालने के बाद रैयतों के विरोध पर सड़क का जगह बदल दिया गया है. निगम से बिना कोई री-टेंडर के सड़क को जोरिया से थोड़ी दूर रैयती जमीन पर आनन-फानन में बनाया जा रहा है.
भू-माफियों के इशारे पर मनमाने ढंग से पीसीसी रोड की ढलाई तेजी से हो रही है. रोड को घूमा कर वापस सरकारी जोरिया पर ही मिलाने की तैयारी चल रही है, जबकि पुराना टेंडर रद्द भी नहीं किया गया है. सड़क का जगह बदलने की सूचना से नगर निगम के अपर आयुक्त भी अनभिज्ञ है.
सीबीआइ जांच के दायरे में रामपुर मौजा की जमीन
रामपुर मौजा की जमीन सीबीआइ जांच के दायरे में है. रामपुर में व्यापक पैमाने पर भूमि घोटाला हुआ है. अब भू-माफिया अपनी इच्छानुसार सड़क बना कर पूर्व से प्लॉटिंग किये गये जमीन को बेचने के फिराक में है. एक सोची-समझी साजिश के तहत यह सारा खेल हो रहा है. पक्की सड़क बना कर भू-माफिया अपनी जमीन का दर बढ़ाने की योजना में हैं.