27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेडिंग : छठ घाटों पर आज होगा चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

– सुरक्षा के दृष्टिकोण से डढ़वा छठ घाटों पर लगेगा फीता व स्लोगन लिखी तख्तियां – नंदन पहाड़ तालाब में नाव, गोताखोर व पुलिस बल तैनात रहेंगे संवाददाता, देवघर देवघर सहित रोहिणी व जसीडीह के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. रोशनी का भी पुख्ता इंतजाम हो गया है. बुधवार की […]

– सुरक्षा के दृष्टिकोण से डढ़वा छठ घाटों पर लगेगा फीता व स्लोगन लिखी तख्तियां – नंदन पहाड़ तालाब में नाव, गोताखोर व पुलिस बल तैनात रहेंगे संवाददाता, देवघर देवघर सहित रोहिणी व जसीडीह के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूरी कर ली गयी है. रोशनी का भी पुख्ता इंतजाम हो गया है. बुधवार की सुबह छठ घाटों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जायेगा. विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण के बाद देवघर नगर निगम के सीइओ अलोइस लकड़ा ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से डढ़वा नदी छठ घाटों पर फीता व स्लोगन लिखी तख्तियां लगायी जायेगी. नंदन पहाड़ तालाब में जिला प्रशासन के माध्यम से नाव, गोताखोर व पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. जसीडीह दूबे तालाब घाटों की साफ-सफाई के लिए छह मजदूरों के अलावा पूजा समिति द्वारा लगाये गये मजदूरसफाई में मदद कर रहे हैं. शिवगंगा में छठ घाटों की सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. रोहिणी बड़का बांध व नौका बांध में साफ-सफाई व रोशनी का इंतजाम हो गया है. मेयर ने भी छठ घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया है. इस मौके पर मेयर प्रतिनिधि मंटू, सफाई निरीक्षक अजय कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें