फोटो अंगरेज के फोल्डर में संवाददाता, देवघरलोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा का 27 अक्तूबर को नहाय-खाय शुरू हो जायेगा. बावजूद शहर के तालाबों में घाटों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इससे देवघर के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. यहां तक की पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री ने भी सार्वजनिक रूप से छठ पूजा पर शिवगंगा तालाब सहित अन्य तालाबों के घाटों की सफाई कराने की मांग कर चुकी है. धार्मिक नगरी में हजारों की संख्या में छठव्रती भगवान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचते हैं. निगम प्रशासन शनिवार को जगा है तथा माथाबांध, शिवगंगा, छत्तीसी सहित अन्य तालाबों में सफाई अभियान शुरू किया. इससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली. 27 अक्तूबर को नहाय-खाय के बाद 28 को खरना, 29 को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को प्रथम अर्घ्य व 30 अक्तूबर को उदयगामी भगवान भास्कर को अंतिम अर्घ्य दिया जायेगा.मंगलवार को होगी माथाबांध में घाट पूजामाथाबांध में छठ पूजा की तैयारी की जा रही है. घाटों की सफाई अंतिम चरण में है. यहां मंगलवार को खरना के दिन घाट पूजा की जायेगी. इसमें पार्षद मनीषा साह व शशिकांत प्रसाद साह संकल्प लेंगे. इस संबंध में पार्षद शशिकांत प्रसाद साह ने बताया कि घाट पूजा सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगी. यह लगभग एक घंटे तक चलेगा. इसे लेकर साफ-सफाई व लाइट लगवायी जा रही है.
छठ पूजा को लेकर जगा निगम प्रशासन
फोटो अंगरेज के फोल्डर में संवाददाता, देवघरलोक आस्था का महान पर्व छठ पूजा का 27 अक्तूबर को नहाय-खाय शुरू हो जायेगा. बावजूद शहर के तालाबों में घाटों की सफाई का कार्य पूरा नहीं हो सका है. इससे देवघर के लोगों में नाराजगी देखी जा रही है. यहां तक की पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement