जसीडीह: रोहिणी मुहल्ला स्थित शहीद स्थल परिसर में रविवार को समारोह आयोजित कर 1857 के सिपाही विद्रोह के शहीद अमानत अली, सलामत अंसारी व शेख हारून को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मौके पर डीसी राहुल पुरवार ने कहा कि वीर सपूतों के आदर्शो व रास्तों पर चलें.
समाज व देश को नयी दिशा दें. उन्होंने कहा कि शहीद स्थल, धरोहर व रोहिणी के विकास लिए हर कोई को विचार कर जिम्मेवारी लेनी होगी. डीसी ने कहा कि लोग आगे आएं व कमेटी बना कर इसके विकास के लिए पहल कर प्रशासन से सहयोग लें. बाघमारा होकर शहीद स्थल आनेवाली जर्जर रोड को बनाने के लिए नगर निगम को योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही दोनों पार्क को जोड़ने व तालाब को ठीक कर बोटिंग आदि की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
वहीं डीडीसी शशि रंजन प्रसाद सिंह ने कहा कि रोहिणी शहीद स्थल व पार्क विकास में सबों का सहयोग जरूरी है. इस अवसर पर उपेंद्र चौरसिया, प्रो रामनंदन सिंह, प्रो सीके देव, विजय झा, सुधीर देव, वार्ड पार्षद रिता चौरसिया, नरेंद्र मिश्र, रामसेवक गुंजन, वार्ड पार्षद नीशु देवी, पार्वती देवी, सुमन पंडित आदि उपस्थित थे.