फोटो: 2 सफाई अभियान में खागा शिशू विद्या मंदिर के शिक्षक व बच्चेप्रतिनिधि, पालोजोरीस्वच्छ विद्यालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को खागा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान खागा बाजार, सरसा मोड़, शिव मंदिर प्रागण व अन्य स्थानों की सफाई की गयी. प्रधानाचार्य देवन्द्र वर्मा व संरक्षक हरिशंकर राय ने बच्चों से आसपास के माहौल स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया. बच्चों ने इस दौरान स्वच्छता में ही देवत्व है. गंदगी मत फैलाओ, गंदगी हटाओ व बीमारी दूर भगाओ जैसे नारे लगा कर जागरूकता किया. अभियान में विद्यालय के आचार्य पंचानन मंडल, शंकर राजवंशी, महेश्वर मंडल, परम मंडल, विश्वजीत राय, आशिष महतो, अशोक मंडल, राजेश मंडल, सावित्री देवी, महावीर यादव आदि थे. छात्र लापता, अभिभावक बेहालप्रतिनिधि, पालोजोरीदुर्गापूर से पालोजोरी आने के क्रम में रंजीत पंडित नामक 11 वर्षीय छात्र जामताड़ा बस स्टैंड से पिछले 18 अक्तूबर से लापता है. रंजीत के दादाजी रामचंद्र पंडित ने बताया कि अपने दो बच्चों के साथ पालोजोरी के लिए दुर्गापुर से कालिका बस में बैठ कर चले थे. इस क्रम में जामताड़ा बस स्टैंड में जब बस रूकी तो रंजीत लघुशंका के लिए उतर गया़ इसी दौरान बस वहां से खुल गई व जब कुछ दूरी तक गई, तो उसके दादाजी ने बच्चे को सीट पर न देख कंडक्टर से बच्चे के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि बच्चा पिछले स्टॉप पर ही उतरा था. आनन फानन में वाहन रोक कर उसके दादाजी जामताड़ा बस स्टैंड पहुंचा. काफी खोजबीन के बावजूद भी जब बच्चा नहीं मिला तो जामताड़ा थाने को इसकी सूचना दी गई़ रंजीत के लापता होने की खबर मिलते ही मां व पिता का रो रोकर बुरा हाल है.
BREAKING NEWS
शिशू मंदिर के बच्चों ने शिक्षकों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान
फोटो: 2 सफाई अभियान में खागा शिशू विद्या मंदिर के शिक्षक व बच्चेप्रतिनिधि, पालोजोरीस्वच्छ विद्यालय स्वच्छ भारत अभियान के तहत मंगलवार को खागा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया. इस दौरान खागा बाजार, सरसा मोड़, शिव मंदिर प्रागण व अन्य स्थानों की सफाई की गयी. प्रधानाचार्य देवन्द्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement