19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुधरी बिजली तो आंदोलन

मधुपुर : शहर में व्याप्त बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर मधुपुर वासियों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ते ही जा रही है. आये दिन बिजली समस्या का दंश झेलने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता इससे निबटने के लिए अब सड़क पर उतर गये हैं. शनिवार को शहर के विभिन्न संगठन एवं राजनीतिक दल के सदस्यों द्वारा […]

मधुपुर : शहर में व्याप्त बिजली आपूर्ति समस्या को लेकर मधुपुर वासियों में विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ते ही जा रही है. आये दिन बिजली समस्या का दंश झेलने को मजबूर विद्युत उपभोक्ता इससे निबटने के लिए अब सड़क पर उतर गये हैं.

शनिवार को शहर के विभिन्न संगठन एवं राजनीतिक दल के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय परिसर में हुई. मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव प्रेम कुमार चौधरी ने कहा कि विभाग के उदासीनता के कारण वर्षो से जर्जर विद्युत तार नहीं बदला जा सका है.

मायुम के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कन्हैया लाल कन्नू ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों के उदासीनता के कारण बिजली समस्या विकराल रूप धारण किये हुए है. अगर जनता चाह ले तो समस्या का समाधान हो सकता है. नप अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि शहर में दलालों द्वारा अवैध विद्युत कनेक्शन देकर पैसे की वसूली की जाती है.

उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे इस गोरखधंधे की जांच कर कार्रवाई की जाय. श्री यादव ने कहा कि चार जुलाई तक अगर व्यवस्था स्थायी रूप से नहीं सुधरी तो पांच तारीख से आंदोलन तीव्र होगा. मौके पर एनुल होदा ने कहा कि अब जनता विद्युत समस्या से निबटने के लिए आर-पार की लडाई लडने को तैयार है. विभाग समय रहते इससे निजात दिलाये.

मौके पर शाहीद उर्फ फेकू ने कहा कि बिजली की समस्या तभी दूर होगी जब यहां के उपभोक्ता बिना विद्युत उपयोग किये विपत्र न जमा करें. इस अवसर पर विद्युत सहायक अभियंता प्रमोद कुमार गुप्ता, कनीय अभियंता बनारसी राम, विद्युतकर्मी मुनमुन आदि मौजूद थे.

सौंपा गया एसडीओ को ज्ञापन

इस अवसर पर धरना पर मौजुद छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इनमें सहायक अभियंता व कनीय अभियंता का तबादले की मांग, डिस्ट्रीब्यूशन के आधार पर बिजली आपूर्ति बंद करने, शहर को एक फीडर से जोड़ने, प्रत्येक ट्रांसफार्मर इभी स्वीच लगाने, पूरे शहरी क्षेत्र में जर्जर विद्युत तार बदलने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने के नाम अवैध वसूली पर रोक लगे आदि शामिल थे.

ये भी थे मौजूद

समाजसेवी हरि भाई पटेल, गोपाल मोदी, वार्ड पार्षद मंजू देवी, रेणू देवी, राजेश कुमार सिन्हा, ज्ञानानंद्र मिश्र, गोविंद प्रसाद यादव, मायुम अध्यक्ष अभिषेक गुटगुटिया, सचिव मनीष खंडेलवाल, दिलीप वर्मा, बिनोद कुमार यादव, अंजनी सिंह, जयप्रकाश मंडल, राजेंद्र गुप्ता, बबलू यादव, सुनील कुमार, सोनू कुमार राउत, रूपेश झा, कुंदन दास, रामप्रवेश शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें