18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रचना व डीएचओ से स्पष्टीकरण

काजू की खेती मामले में जिला जांच रिपोर्ट पर डीसी की कार्रवाई शुरू देवघर : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर प्रखंड के मालेडीह व पथरा गांव में काजू की खेती के नाम हुई गड़बड़ी की शिकायत पर डीसी अमीत कुमार के निर्देशानुसार जिलास्तर पर की गयी जांच पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. एनइपी […]

काजू की खेती मामले में जिला जांच रिपोर्ट पर डीसी की कार्रवाई शुरू
देवघर : राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत देवघर प्रखंड के मालेडीह व पथरा गांव में काजू की खेती के नाम हुई गड़बड़ी की शिकायत पर डीसी अमीत कुमार के निर्देशानुसार जिलास्तर पर की गयी जांच पर कार्रवाई शुरू हो गयी है. एनइपी निदेशक इंदु रानी द्वारा सौंपी गयी जांच रिपोर्ट पर डीसी ने रचना संस्था व डीएचओ केके कुजर से स्पष्टीकरण पूछा है.
18 अक्तूबर को डीसी द्वारा जारी पत्र के अनुसार रचना संस्था से पूछा गया है कि जब काजू का पौधा लगाने के लिए राशि उपलब्ध करायी गयी तो पौधा क्यों नहीं लगाया गया. इसे गबन का प्रयास क्यों नहीं माना जायेगा. जबकि डीएचओ से पूछा गया है कि आपके स्तर से निरीक्षण व जांच में क्या कार्रवाई की गयी है. डीसी ने दोनों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है. बताया जाता है कि एनइपी निदेशक की जांच रिपोर्ट में मालेडीह व पथरा गांव में तीन स्थलों के निरीक्षण में पौधा नहीं पाये जाने का जिक्र है. रिपोर्ट के अनुसार पथरा गांव में कुछ पौधे पाये गये थे जिसे जांच शुरू होने से पहले आनन-फानन में दो दिन पहले लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें