देवघर: डबल मर्डर मिस्ट्री (रोशनी व रश्मि रेप-हत्याकांड) में अब अंधेरा छंट चुका है. कोहरे का धुंध भी 48 घंटे में साफ हो जायेगा और कांड के आरोपित पुलिस के गिरफ्त में होगा. उक्त बातें अनुसंधान कर रहे ऑन स्पेशल डय़ूटी वायरलेस डीआइजी सुबोध प्रसाद ने कही. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि पुलिस मामले के काफी करीब तक पहुंच चुकी है.
जांच का दायरा भी घटा है. अनुसंधान की सारी कड़ियां जुड़ चुकी है. संभावना है 48 घंटे में मामले का खुलासा हो जायेगा. पूरा मामला पुलिस लाइन से जुड़ा है. रेप-हत्याकांड में कुल 8-10 युवकों की सहभागिता की बात सामने आयी है. इसमें पुलिस ने चार की पहचान भी कर ली है. वारदात में एक पुलिसकर्मी के भतीजा के भी शामिल होने की बात सामने आयी है. कई गवाहों का बयान भी लिया जा चुका है. इसकी सूचना मुख्यालय के वरीय पदाधिकारियों को भी दे दी गयी है.
वहीं इस संबंध में कुछ काम करने का निर्देश एसपी को दिया गया है. श्री प्रसाद आज रांची के लिये निकले हैं, पुन: सोमवार को वापस लौटेंगे. उन्होंने कहा : कुछ खास लड़कों का गुट है, जिसके भय से आसपास के लोग मुंह नहीं खोलना चाहते थे. कुछ लोगों ने घटनास्थल (तालाब के समीप) के समीप बरगद पेड़ के पास कुछ खास लड़कों को घटना के दिन घूमते देखा भी था. इस मामले में संबंधित लोगों का बयान भी लिया जा चुका है. आरंभ से वे इसी लाइन पर काम कर रहे थे. परिजनों का भी यही आरोप था, जो अब पुख्ता होता दिख रहा है. ज्ञात हो कि पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों ने डीआइजी सुबोध प्रसाद को इस मामले के अनुसंधान के लिए विशेष तौर लगाया था.