देवघर: बाबानगरी में आकाशवाणी की एफएम सेवा शुरू हो गयी है. शहर के पांच से दस किमी के दायरे में रहनेवाले अपने हैंडसेट व ट्रांजिस्टर पर 100.1 फ्रीक्वेंसी (मेगाहर्ट्ज) को लॉग कर विविध भारती के जरिये मधुर संगीत का आनंद उठा सकेंगे. फिलहाल भागलपुर आकाशवाणी केंद्र देवघर के हिरणा में स्थित एफएम प्रसारण केंद्र के सहयोगी के तौर पर संचालन करेगी. यह जानकारी भागलपुर रेडियो स्टेशन के वरीय सहायक अभियंता बीके सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस केंद्र का विधिवत उदघाटन होना है.
मगर दो माह पूर्व इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी कर लिये जाने के बावजूद प्रसारण सेवा शुरू न होने से मशीनों पर प्रभाव पड़ सकता है. इस बाबत कोलकाता से आये सीनियर इंस्टालेशन इंजीनियर अंशुमन गांगुली ने दो दिन पूर्व भागलपुर स्टेशन को इसे हैंड ओवर कर दिया. फिलहाल टेस्टिंग ट्रांसिमशन के तहत इस केंद्र को चालू कर दिया गया है. शहर के श्रोता विविध भारती के माध्यम से जयमाला, गुलदस्ता आदि संगीत कार्यक्रमों को सुबह के 5.30 से रात्रि 12 बज कर पांच मिनट तक इस सेवा का लाभ ले सकेंगे.
इसके अलावा बीच-बीच में रेनबो का भी मजा ले सकेंगे. मालूम हो कि दो माह पूर्व कोलकाता से आये इंस्टालेशन इंजीनियर व उनकी टीम ने देवघर, दुमका व बोकारो समेत पूर्वी क्षेत्र के 27 शहरों में एफएम मशीन का इंस्टालेशन किया था. इसमें पश्चिम बंगाल, ओड़िशा व बिहार के कई शहर शामिल हैं. इस मौके पर भागलपुर स्टेशन के टेक्नीशियन पवन कुमार वर्मा, देवघर आकाशवाणी केंद्र के अभियंता एस माजी आदि मौजूद थे.
दुमका में पहली जुलाई तक
भागलपुर रेडियो स्टेशन के वरीय सहायक अभियंता श्री सिन्हा ने बताया कि दुमका में देवघर के साथ ही एफएम सेवा शुरू की जानी थी. मगर घंटों सड़क जाम रहने से पूरी टीम आधे रास्ते से वापस देवघर लौट गयी. दुमका में संभवत: जुलाई के प्रथम सप्ताह तक एफएम सेवा शुरू हो सकेगी.