देवघर: चेक बाउंस मामले के एक आरोपित को खोजने शुक्रवार को दिल्ली के मालवीय नगर की पुलिस देवघर पहुंची. यहां जलसार रोड स्थित एक हाउसिंग डेवलपर्स के कार्यालय में आरोपित संदीप राज को नगर पुलिस की मदद से खोजने पहुंची.
इस संबंध में दिल्ली से पहुंचे पुलिसकर्मी कृष्ण कुमार ने बताया कि संदीप के खिलाफ मालवीय नगर थाने में 138 एनआइ एक्ट के तहत कांड संख्या 1174/14 दर्ज है.
इस संबंध में स्पेशल सेल हौजखास कोर्ट से संदीप के खिलाफ सम्मन वारंट निर्गत हुआ है. उसी आधार पर उसकी खोज में वे नगर थाना पहुंचे. इसके पूर्व नोएडा व गाजियाबाद के ठिकाने पर भी उसकी तलाश की गयी, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. फिलहाल नगर पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस छानबीन में जुटी है.