देवघर: देवघर बागवानी मिशन में फलदार पौधे लगाने में हुई भारी घपले की जांच के लिए राज्य स्तर से भी उच्चस्तरीय टीम देवघर आ रही है. इस जांच टीम का नेतृत्व कृषि सचिव करेंगे.
जांच के दौरान सहयोग के लिए कृषि सचिव ने देवघर डीसी से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने को कहा है. डीसी ने एनइपी डायरेक्टर को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त कर दिया है. टीम किसी भी दिन देवघर आकर सभी स्थलों पर फलदार पौधों की जांच कर सकती है.
देवघर डीसी को है जांच रिपोर्ट का इंतजार
उधर, बागवानी मिशन में हुए घपले का मामला प्रकाश में आने के बाद देवघर डीसी अमीत कुमार ने भी जिला स्तर पर पूरे मामले की जांच करवाया है. टीम में शामिल डायरेक्टर एनइपी इंदु रानी, देवघर एसडीएम जय ज्योति सामंता व देवघर सीओ शैलेश कुमार ने स्थल जांच किया. लेकिन जांच हुए दस दिन से भी अधिक हो गये, अभी तक टीम ने देवघर डीसी को जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी है. बहरहाल, देवघर डीसी को उनके मातहत से जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
-राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत फलदार पौधों की जांच के लिए जिला स्तर से कमेटी बनायी गयी है. कमेटी से रिपोर्ट में जो तथ्य सामने आयेंगे, उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी. वैसे राज्य स्तर से भी कृषि सचिव के नेतृत्व में उच्च स्तरीय टीम जांच के लिए आयेगी. इसके लिए उन्होंने दंडाधिकारी की मांग की है. टीम के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है.
-अमीत कुमार, डीसी, देवघर
पूरे झारखंड में बागवानी मिशन में भारी घपला : स्पीकर
इस संबंध में स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने फिर कहा है कि सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड में राष्ट्रीय बागवानी मिशन में भारी घपला हुआ है. अभी उन्होंने देवघर और जामताड़ा में हुए बागवानी मिशन की गड़बड़ी की जांच के आदेश दिये हैं. वे 12 अक्तूबर को पुन: रांची में कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. संभवत: वे इसी दिन जांच रिपोर्ट भी चाहेंगे. साथ ही विभागीय स्तर से क्या कार्रवाई हुई है, इस संबंध में भी रिपोर्ट लेंगे.