28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस-पब्लिक के बीच भिड़ंत, एसआइ अशोक के आवेदन पर दर्ज हुई प्राथमिकी

देवघर/सारठ : सारठ दुर्गापूजा मेले में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत व पत्थरबाजी मामले में सारठ थाने के एसआइ अशोक कुमार पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों पर हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा बनाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर सरकारी वाहन का शीशा तोड़ने व गाली-गलौज कर […]

देवघर/सारठ : सारठ दुर्गापूजा मेले में पुलिस-पब्लिक भिड़ंत व पत्थरबाजी मामले में सारठ थाने के एसआइ अशोक कुमार पासवान के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरोपितों पर हथियार से लैस होकर नाजायज मजमा बनाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला कर सरकारी वाहन का शीशा तोड़ने व गाली-गलौज कर मोबाइल छिनतई का आरोप लगाया गया है.

जिक्र है कि थाना प्रभारी के मोबाइल पर सूचना मिली कि सारठ पुराना बाजार दुर्गा मंदिर के पास दो जाति के लड़कों के बीच छेड़खानी को लेकर आपस में तनाव हो गया है. दोनों पक्षों के बीच झंझट होने की सूचना पर पुलिस पहुंची तो काफी भीड़ लगी थी.

घटनास्थल पहुंची पुलिस दल ने लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. शांत होने के बजाय भीड़ को आक्रामक होते देख थाना प्रभारी ने वरीय अधिकारियों को मोबाइल द्वारा घटना की सूचना दी. इसी बीच भीड़ में आरोपितों ने लाठी-डंडा व रड सहित अन्य हरवे-हथियार से लैस होकर एसआइ श्री पासवान समेत पालोजोरी के इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, चितरा थाने के एसआइ एसएम डेम्टा व एसडीपीओ बीके चौधरी को घेर कर मारपीट करने लगे. एसआइ श्री पासवान व श्री डेम्टा का सिर फट गया. वहीं इंस्पेक्टर श्री भार्गव का दांत टूट गया. एसडीपीओ श्री चौधरी की जिप्सी जेएच 15 डी 9844 को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. चितरा थाना प्रभारी शिवपूजन बहेलिया के पॉकेट से बीएसएनएल सिम लगा सैमसंग मोबाइल निकाल लिया. इसके बाद उग्र भीड़ द्वारा थाने पर पहुंच कर पथराव किया गया.

* कौन-कौन बने हैं आरोपित

मामले में सारठ निवासी विक्रम कुमार सिंह, विकास कुमार साह, विष्णु कुमार गुप्ता, छोटक कुमार डे, गुड्डू साह, सुमन कुमार डे, अनिल कुमार राव, बाबुल कुमार डे, आशीष कुमार गुप्ता, रंजन राउत, मकरु मंडल, नेमानी मंडल, अशोक मंडल, मिहिर दास, पूरन मांझी, सिकंदर साह, संतोष साह, समन सिन्हा, रामू कुमार गुप्ता, कार्तिक डे, गुणाधर डे, सदानंद डे, पवन कुमार रवानी, प्रकाश वर्मा, ललटू चंद, राजेश विष्टु, केटु झा, दीपक सिंह, मिठु देव, जयशंकर झा, जितेंद्र सिंह व गोपीबांध निवासी सुकदेव दास समेत करीब 100 अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया है.

* किस धारा के तहत दर्ज किया गया है मामला

इस संबंध में सारठ थाना कांड संख्या 121/14 दिनांक 04.10.14 भादवि की धारा 147, 148, 149, 341, 332, 333, 353, 337, 338, 324, 325, 307, 379, 427, 504 के तहत दर्ज किया गया है. मामले का अनुसंधान स्वयं सारठ थाना प्रभारी दिलीप कुमार दास कर रहे हैं.

– घर में सोने से भी लगता है डर

पुलिस-पब्लिक की झड़प के बाद सोमवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता के सारठ स्थित कार्यालय पहुंचे. यहां ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा की गयी एकतरफा कार्रवाई से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि मामले में निर्दोष को फंसाया गया है. स्पीकर से सुरक्षा की मांग करते हुए कहा कि मामले में आरोपित बनाये गये लोग घर छोड़ कर अन्यत्र भागे फिर रहे हैं.

वहीं गिरफ्तार किये गये विष्णु गुप्ता की मां ने रोते-बिलखते हुए कहा कि उनका बेटा निर्दोष है. उन्होंने कहा कि उनका बेटा गोपीबांध में लगे मेला से चाट-गुपचुप बेच कर रात 10 बजे घर आया था. घटना से अनजान बेटे को आधी रात पुलिस घर से घसीटते हुए ले गयी. अन्य के परिजनों ने भी पुलिस पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की. कुछ लोगों ने पुलिस की मार से हुए जख्म को भी दिखाया. जिप सदस्य सह भाजपा नेता सुरेंद्र रवानी भी स्पीकर से मिले व निदार्ेष लोगों को बचाने की अपील की. सुरेंद्र ने कहा कि पुलिस ने मेरे बेटे समेत कई ऐसे युवकों को भी अभियुक्त बनाया है, जिसका घटना से कोई लेना-देना नहीं रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि पुलिस का इस कदर भय व्याप्त है कि घरों में सोने में भी डर लगता है.

* अधिकारियों से हुई वार्ता : डाक बंगला परिसर में स्पीकर ने प्रशासनिक पदाधिकारियों से वार्ता की. स्पीकर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्दोष फंसे नहीं व दोषियों पर कार्रवाई की जाये. बैठक के बाद स्पीकर ने कहा कि घटना की शुरुआत छेड़खानी से हुई है. आरोपितों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. वार्ता में डीएसपी नवीन शर्मा, बीडीओ प्रमोद कुमार दास, सदर इंस्पेक्टर मदन मोहन प्रसाद, मुखिया मोहनानंद झा, थाना प्रभारी दिलीप कुमार दास, सांसद प्रतिनिधि इश्तियाक मिर्जा आदि थे.

* टीम करेगी जांच : घटना की निष्पक्ष जांच के लिए एसडीओ नंदकिशोर लाल के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है, जिसमें देवघर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, मधुपुर एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी शामिल हैं.

– घटना पूर्व सुनियोजित थी जिसका परिणाम सीधे-सादे लोगों को भुगतना पड़ा. कुछ बाहरी लोगों द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए घटना को अंजाम दिया गया है. मामले की निष्पक्ष जांच करायी जायेगी. निर्दोष को फंसने नहीं दिया जायेगा व दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

-शशांक शेखर भोक्ता, स्पीकर

* आतंक के साये में जी रहे ग्रामीण

पुलिस पब्लिक भिड़ंत की घटना में लोगों की गिरफ्तारी के बाद सारठ का नजारा ही बदला हुआ है. आमतौर पर अक्सर चहल पहल वाले सारठ बाजार में भी सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. लोग भय के साये में रहे. इक्का दुक्का लोग ही घरों से बाहर निकले. पुलिस पर लोग एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगा रहे हैं. पूरी घटना के बाद अधिकारियों से वार्ता के बाद मामला शांत भी हो चुका था.

लेकिन देर रात पुलिस द्वारा घरों में घुस कर गिरफ्तारी किये जाने से लोगों में दहशत देखा जा रहा है. प्रशासन के प्रति भी नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस ने जिन्हें आरोपित बनाया है वे भागे फिर रहे हैं व उनके परिवार वाले डरे सहमे हैं. रात में भी उन्हें डर लगा रहता है कि कहीं पुलिस आकर उन्हें पकड़ न ले जाये. लोगों का कहना है कि पुलिस बेवजह निर्दोषों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

* पुलिसिया व्यवहार निंदनीय : सोनारायठाढ़ी. भाजपा किसान मोरचा जिलाध्यक्ष चतुरानंद यादव ने सारठ की घटना में पुलिसिया व्यवहार की निंदा की. उन्होंने कहा कि बगैर महिला पुलिस बल के आधी रात को पुलिस जबरन घर में घुस कर लोगों से दुर्व्यवहार किया. घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग उन्होंने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें