मधुपुर: पुलिस ने बुधवार को जयंतीग्राम में मनरेगा मेट विक्रम कुमार दास व अभिकर्ता कमल दास के घर छापेमारी किया. दोनों अभियुक्त पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. विदित हो कि बीडीओ कपिल कुमार ने मंगलवार को ही दोनों के खिलाफ मधुपुर थाना में फरजी मस्टर रोल व विपत्र तैयार कर सरकारी राशि गबन का प्रयास का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था. इसमें बताया गया था कि कमल दास के नाम से जयंतीग्राम में मनरेगा द्वारा तालाब निर्माण योजना संख्या 39/10-11 आवंटित हुआ था. जिसमें मेट विक्रम दास था.
इन दोनों ने मिलीभगत कर फरजी तरीके से मापी पुस्तिका में विपत्र चढ़ा दिया. जिसमें 23 अप्रैल 2013 से 28 अप्रैल 2013 तक मस्टर रोल द्वारा 240 मानव दिवस कार्य दिखाते हुए 1,73,784 रुपये के विपत्र बुक किया. जिसमें चेक संख्या 302408 में भर भी दिया गया. इन लोगों के द्वारा विपत्र में जेइ दिलीप कुमार यादव व सहायक अभियंता निर्मल कुमार दत्ता का फरजी हस्ताक्षर भी कर दिया. साथ ही विपत्र भुगतान के लिए मनरेगा हेल्प लाइन को भी गुमराह कर भुगतान लेने का कोशिश किया.
लेकिन बीडीओ द्वारा स्थल जांच पर पूरा मामला ही फरजी पाया. इस मामले में बीडीओ ने दोनों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए रोजगार सेवक, पंचायत सेवक व मुखिया की भूमिका की जांच के लिए पुलिस से कहा है.