Advertisement
10 लाख अमेरिकन डॉलर के साथ एक गिरफ्तार
मिहिजाम : अवैध तरीके से डॉलर बेचने वाले एक युवक को मिहिजाम पुलिस ने 10 लाख अमेरिकन डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है. भारत में इसकी कीमत करीब छह करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. यह पहली दफा है जब अमेरिकन डॉलर का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया […]
मिहिजाम : अवैध तरीके से डॉलर बेचने वाले एक युवक को मिहिजाम पुलिस ने 10 लाख अमेरिकन डॉलर के साथ गिरफ्तार किया है. भारत में इसकी कीमत करीब छह करोड़ 18 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है. यह पहली दफा है जब अमेरिकन डॉलर का अवैध कारोबार करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये युवक का नाम राजा खान बताया जा रहा है, जो जामताड़ा के तिलाबनी गांव का रहने वाला है.
पुलिस ने इस युवक के पास से बिना नंबर के एक काले रंग की हीरो सीबीजेड एक्सट्रीम मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बताया जाता है कि पुलिस को चित्तरंजन थाना क्षेत्र के फतेहपुर के गल्ला व्यवसायी व रूपनारायणपुर निवासी मदनमोहन गुप्ता ने शिकायत की थी. सौदे के अनुसार उक्त युवक मंगलवार को मदन मोहन के पास डॉलर को बेचने आया था. मदन मोहन ने बताया है कि एक सप्ताह पूर्व इस युवक के साथ सौदा किया गया था. खबर है कि इस गिरोह में जामताड़ा के नावाडीह का रहने वाला छोटू महतो व
एक गुप्ता जी नामक व एक अन्य व्यक्ति शामिल है. जिसने यह सौदा मदन मोहन के साथ किया था. गुप्ता जी नामक व्यक्ति इस गिरोह का मास्टर माइंड बताया जाता है. पुलिस गिरफ्तार राजा खान से पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला
खबर है कि एक सप्ताह पहले बोदमा के पास इस गिरोह के लोगों ने मदन मोहन को डॉलर दिखाया था और 10 लाख रुपये में खरीदने को कहा था. इन लोगों ने डॉलर को बिक्री करवा देने का भी बात कही थी. गुप्ता जी डॉलर के खरीदार के रूप में गैंग के लोगों को चार लाख रुपये दिये थे. इस पर मदन ने गिरोह के लोगों पर यकीन कर लिया. अंतत: मदन ने भी गिरोह के लोगों को दो लाख 20 हजार रुपये दे दिये. सौदा 10 लाख रुपये में तय हुआ था. मंगलवार को गिरोह के लोग बांकि के बचे राशि को लेने पहुंचे थे साथ में अमेरिकन डॉलर भी लाया था. इस दौरान मदन के एक भाई को जब यह बात मालूूम हुआ तो उसने मदन को सावधान कर दिया.
जिसके बाद मदन को शक हुआ और उसने आज डीलिंग वाले दिन मिहिजाम पुलिस को भी साथ ले लिया. पुलिस ने गैंग को पकड़ने के लिए पहले जाल बुना और मदन को तय जगह पर भेजा. थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर के नेतृत्व में सादे वर्दी में पुलिस ने ढेकीपाड़ा कब्रिस्तान के निकट इलाके और गिरोह के लोगों को ट्रैप कर लिया. मदन के इशारे का इंतजार करने लगे. इशारा मिलते ही पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा. पकड़ा गया युवक जामताड़ा स्टैंड में एक निजी अंबेसेडर का कार चालक है.
कहां से आये डॉलर
पुलिस ने बताया है कि अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है. ये अमेरिकन डॉलर आये कहां से. इसकी सत्यता की भी जांच करायी जायेगी. इतनी बड़ी संख्या में डॉलर कौन लेकर आया जामताड़ा, इन सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
कैसा है डॉलर : जब्त किये गये वन मिलीयन डॉलर के नोट के साथ अमेरिकन बैंक नोट कंपनी सर्टिफिकेट ऑफ ऑथेंटिसिटी, एक त्रिकोण और एक चौकोण सोने के रंग के दो मेडल जिसपर डॉलर और अमेरिका और यूनाइटेड बैंक ऑफ अमेरिका अंकित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement