देवघर : बाबा की नगरी में मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जा रही है. यहां के पूजा पंडालों में प्रतिमा बैठने लगी है. देवी मंत्रों से पूरा शहर गुंजायमान होने लगा है. इस अवसर पर मंगलवार को विल्ववृक्ष की पूजा कर मां को निमंत्रण दिया गया. बुधवार सप्तमी को मां वेदी पर विराजमान हो जायेगी. घड़ीघंट, शंख ध्वनि, धूप-दीप की खुशबू से शहर पवित्र हो रहा है.
शहरवासी मां के पट खुलने का और मंदिरों में वेदी पर स्थापित होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंगलवार को मां दुर्गा के छठे रूप कात्यायनी की पूजा विधि-विधान से की. इस अवसर पर मां दुर्गा पूजा समिति गंगा हरिलेन कन्या पाठशाला की ओर से पुजारी चिंता मनी कम्र्हे व आचार्य दुर्गा प्रसाद ने विल्ववृक्ष की पूजा कर मां का आवाहन किये. इसे सफल बनाने में अध्यक्ष-दीनानाथ शर्मा, सचिव-राजेश गुप्ता, वंशीलाल अग्रवाल, उमाशंकर नरौने, राजू सर्राफ, किशोर नरौने, महादेव भिवानी वाला, संदीप सुल्तानियां, विक्कू भालोटिया, देवी प्रसाद मोदी, सीताराम सर्राफ, अशोक मुंदड़ा आदि मौजूद थे.