देवघर: एसबीआइ प्रबंधन ने रविवार को आरमित्र स्कूल प्रांगण में वाहनों की नीलामी प्रक्रिया का आयोजन किया. इस प्रक्रिया में आंचलिक कार्यालय के अंतर्गत सभी क्षेत्रीय कार्यालयों की ओर से चूककर्ता ऋणियों से जब्त 35 वाहनों को नीलामी के लिए खरीदारों के समक्ष रखा गया.
इस प्रक्रिया के दौरान आठ वाहनों की बोली लगी, जिसके बदले एसबीआइ प्रबंधन के कोष में 12 लाख रूपये बतौर राजस्व आये. बोली लगने वाले वाहनों में चार ट्रैक्टर, एक बोलेरो, दो कार और एक ऑटो शामिल था. आंचलिक कार्यालय ने इसे सफल कार्यक्रम बताया. प्रबंधन ने इस आयोजन के जरिये सभी चूककर्ता ऋ णियों को सीधा संदेश देने का प्रयास किया है. ताकि ऋ ण लेने के बाद उन्हें राशि अवश्य लौटानी होगी.
ये सभी उपस्थित थे
इस अवसर पर एसबीआइ जोनल कार्यालय के उप माहप्रबंधक प्रवीण कुमार शर्मा (बी एंड ओ), देवघर के क्षेत्रीय प्रबंधक शैलेंद्र कुमार व गोड्डा के क्षेत्रीय प्रबंधक हिमांशु शेखर सहित एसबीआइ के पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रबंधक राजेश केसरी कर रहे थे.