जसीडीह:जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रोहिणी हटिया के समीप डॉ एके सरकार (सीएमएसइटीडी) के निजी दवाखाना में शनिवार को चिकित्सा के दौरान इंजेक्शन लगने के बाद छात्र निकिता कुमारी (10) की मौत हो गयी. छात्र की मौत से मर्माहत पीड़ित परिवारों ने चिकित्सक एके सरकार पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने दवाखाना को घेर चिकित्सक डॉ सरकार को बंधक बना लिया.
सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधिकारी
सूचना पाकर एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, हेडक्वार्टर डीएसपी नवीन कुमर, जसीडीह पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा, एसआइ टी सिंह, एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय, यदुवीर सिंह आदि पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने परिजनों सहित आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. इसके बाद दवाखाना का दवा व छात्र की लाश को जब्त कर थाने ले गयी. जबकि छात्र के पिता रोहिणी निवासी संजय गुप्ता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर चिकित्सक एके सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया.
चिकित्सक की लापरवाही से हुई छात्र निकिता की मौत
पुलिस निरीक्षक राम मनोहर शर्मा ने बताया कि छात्र के पिता संजय गुप्ता ने कहा कि निकिता कुमारी (10) को बुखार होने से शनिवार को चिकित्सा के लिए डॉ एके सरकार के पास इलाज के लिए लाया. डॉ सरकार ने निकिता का बुखार आदि चेक किये बिना दवाखाना के एक कंपाउंडर को भेन में सूई लगाने कह दिया. सूई लगाने के बाद ही निकिता बेहोश हो गयी और मुंह से फेन निकलने लगा. इसके बाद डॉ सरकार ने दूसरे जगह चिकित्सा के लिए ले जाने कह कर अपनी जवाबदेही से मुक्त हो गया. श्री गुप्ता ने कहा कि दौड़ कर वाहन लाया तब तक निकिता की मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि चिकित्सक एके सरकार ने लापरवाही के कारण निकिता की मृत्यु हुई. पुलिस निरीक्षक श्री शर्मा ने बताया कि संजय गुप्ता के बयान पर थाने में मामला दर्ज कर आरोपित चिकित्सक डॉ एके सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है. श्री गुप्ता ने बताया कि निकिता कुमारी जसीडीह पब्लिक स्कूल में वर्ग तीन की छात्र थी.