29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक रात में लंदन बात कर चट किया पैसा

देवघर: एक निजी टेलीकॉम कंपनी के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर का तीन मास्टर मोबाइल का नंबर हैक कर सात लाख 57 हजार 87 रुपया बैलेंस उड़ा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इतना ही नहीं मोबाइल हैक कर बैलेंस उड़ाने वालों के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इस संबंध […]

देवघर: एक निजी टेलीकॉम कंपनी के स्थानीय डिस्ट्रीब्यूटर का तीन मास्टर मोबाइल का नंबर हैक कर सात लाख 57 हजार 87 रुपया बैलेंस उड़ा लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

इतना ही नहीं मोबाइल हैक कर बैलेंस उड़ाने वालों के तार अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़े होने की बात सामने आ रही है. इस संबंध में सीता होटल के समीप रहने वाले पूजा इंटरप्राइजेज के बाबू नरौने ने लिखित शिकायत नगर थाने में दी है. पुलिस के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मास्टर सिमकार्ड से बैलेंस पश्चिम बंगाल के कई नंबरों में ट्रांसफर किया गया है.

यह भी पता चला है कि पश्चिम बंगाल के जिन नंबरों पर बैलेंस ट्रांसफर किया गया, उनमें सभी के 90 प्रतिशत बैलेंस लंदन के नंबरों पर बात कर खत्म करने की बात सामने आ रही है. अनुसंधान में पुलिस को एक नंबर का पता भी चला है. उसी आधार पर पुलिस छानबीन में जुटी है. बाबू नरौने द्वारा दी गयी शिकायत में जिक्र है कि उनका प्रतिष्ठान ट्रेकर स्टैंड के समीप है. बुधवार रात्रि को तीनों मास्टर मोबाइल आलमीरा में बंद कर वे लोग चले गये.

सुबह में प्रतिष्ठान पहुंचे तो दोनों मोबाइल का नेटवर्क गायब पाया. बाद में पता चला कि किसी मोबाइल में बैलेंस नहीं है. काफी मशक्कत के बाद यह पता चला कि उनके तीन मास्टर सीमकार्ड का नंबर हैक कर सारा बैलेंस उड़ा लिया गया है. सारा बैलेंस पश्चिम बंगाल के नंबरों में ट्रांसफर किया गया है, जिसमें 90 फीसदी बैलेंस लंदन के नंबरों पर बात करने में खर्च किया गया है. यह भी जिक्र है कि नंबर हैक कर बैलेंस उड़ाना बिना कंपनी वालों की मिलीभगत से संभव नहीं हो सकता है. शिकायत मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी ने मामले की जानकारी एसडीपीओ व एसपी को दे दी है. दोनों अधिकारियों के निर्देश पर नगर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें