18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल मामले में चार शिक्षकों का बेल रिजेक्ट

देवघर : डीएवी स्कूल के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोपित शिक्षकों जेके सिंह, बीके ठाकुर, आरसी द्वारी व नितेश कुमार का बेल पिटीशन सोमवार को सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया. मामले में आरोपित शिक्षकों के अधिवक्ता ने सीजेएम के सामने पक्ष भी रखा. सुनवाई के पश्चात सीजेएम ने […]

देवघर : डीएवी स्कूल के प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोपित शिक्षकों जेके सिंह, बीके ठाकुर, आरसी द्वारी व नितेश कुमार का बेल पिटीशन सोमवार को सीजेएम कोर्ट में दाखिल किया गया. मामले में आरोपित शिक्षकों के अधिवक्ता ने सीजेएम के सामने पक्ष भी रखा.

सुनवाई के पश्चात सीजेएम ने सभी आरोपित शिक्षकों को बेल देने से इनकार कर दिया. इस प्रकार डीएवी के आरोपित शिक्षकों का बेल पिटीशन सीजेएम कोर्ट से खारिज कर दिया गया. जानकारी हो कि प्राचार्य श्री शर्मा ने 12 सितंबर को डीएवी स्कूल में हुई घटना को लेकर कुंडा थाना कांड संख्या 560/14 भादवि की धारा 147, 323, 307, 337, 427, 338, 353 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

मामले में शिक्षक जेके सिंह, बीके ठाकुर, आरसी द्वारी व नितेश कुमार को आरोपित बनाया गया था. प्राथमिकी में जिक्र है कि परीक्षा सुचारु रूप से चल रही थी. करीब 11:30 बजे रिजनल निदेशक डॉ बीपी यादव व एसके झा पहुंचे थे. कुछ देर बाद कई अभिभावक पहुंचे, जिसे वे पहचानते नहीं थे. स्कूल पहुंचे अभिभावक उनसे कुछ कहना चाह रहे थे, जिन्हें बैठने कहा गया. इसी क्रम में दोनों निदेशक बच्चों से मिलने चले गये. इसके बाद वे स्कूल के संबंध में अभिभावकों से बातचीत कर रहे थे.

इसी बीच सीओ व सीडीपीओ प्राचार्य पर लगे आरोपों की जांच करने पहुंचे. इसी बीच स्कूल के एक शिक्षक वहां पहुंचे मीडियाकर्मी को कुछ कागजात दे रहे थे कि कुछ अभिभावकों ने छीन लिया. तब तक वे बाहर कैंपस में लगे बस पर बच्चों को बैठाने लगे. उसी दौरान कुछ शिक्षक व बच्चे पथराव कर मारपीट करने लगे. इससे सरकारी काम नहीं हो सका, बाधा पहुंचा. इस बीच शिक्षक जेके सिंह कुछ बच्चों से बातचीत कर रोने लगे. इससे बच्चे काफी उग्र होकर मेरी तरफ दौड़ पड़े. एक-दो शिक्षकों ने मुझे कक्ष में बंद कर दिया.

प्राचार्य ने प्राथमिकी में यह भी कहा है कि मुझे जान मारने की नीयत से ने षडयंत्र के तहत स्कूल का शीशा, कुर्सी तोड़ते हुए सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया गया है. उक्त सारा कृत्य उस वक्त स्कूल में मौजूद अंचलाधिकारी ने भी देखा है. घटना के नेतृत्वकर्ता के रूप में शिक्षक डॉ जेके सिंह की भूमिका रही है. प्राचार्य ने दावा करते हुए कहा है कि उनके द्वारा व्यवस्था सुधार के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरा, बायोमीट्रिक सिस्टम, बस में शिक्षकों की ड्यूटी व शैक्षणिक सुधार से व्यथित उपरोक्त आरोपितों द्वारा बदनाम करने की नीयत से घटना घटित की गयी है.

* डीएवी के छह शिक्षकों के खिलाफ पीसीआर दायर

नगर थानांतर्गत पुरनदाहा मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर के समीप निवासी पारितोष कुमार सिंह ने डीएवी स्कूल के छह शिक्षकों के विरूद्ध कोर्ट में पीसीआर दायर कराया है. मामले में शिक्षक जेके सिंह, रविंद्र चरण द्वारी, एसके ठाकुर, नितेश कुमार, प्रमोद कुमार व अरविंद कुमार को आरोपित बनाया गया है. पीसीआर में प्रार्थी ने कहा है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से 12 सितंबर को अभिभावकों की मीटिंग बुलायी गयी थी. इसी बीच तनातनी हुई, जिसमें आरोपितों ने उनके साथ मारपीट कर सोने की चेन छिनतई कर ली. सुनवाई के पश्चात कोर्ट ने उक्त पीसीआर को कार्रवाई के लिये संबंधित थाने में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें